हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। दिल्ली में केदारनाथ धाम मन्दिर के शिलान्यास से केदारनाथ धाम की महिमा को कमतर करने की साजिश का विरोध करते हुए आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अगस्त्यमुनि में उत्तरखण्ड सरकार का पुतला फूंका तथा मुर्दाबाद के नारे लगाये। ब्लॉक अध्यक्ष हरीश गुसाईं के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता, ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में एकत्रित हुए। उन्होंने कार्यालय के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोरदार नारेबाजी करते हुए उत्तराखण्ड सरकार का

Featured Image

पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता उत्तराखण्ड सरकार होष में आओ, केदारनाथ धाम का अपमान नहीं सहेंगे, भाजपा भगाओ, केदारनाथ बचाओ जैसे नारे लगाते रहे। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सचिव कुलदीप कण्डारी ने कहा कि दिल्ली में बने केदारनाथ धाम ट्रस्ट द्वारा बनाये जा रहे केदारनाथ धाम मन्दिर का शिलान्यास कर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने 11 वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम की महिमा को कमतर करने का कार्य किया है। केदारनाथ धाम ट्रस्ट द्वारा दिल्ली में बनाये जा रहे धाम के लिए चन्दा एकत्रित किया जा रहा है। केदारनाथ धाम के नाम से बैंक खाता खोला गया है जो कि पूर्णतः गैरकानूनी है, जिसकी जांच होनी अनिवार्य है। भाजपा सरकार द्वारा केदारनाथ धाम की धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान को खत्म करने की साजिश की जा रही है। भले ही केदारनाथ धाम ट्रस्ट द्वारा मन्दिर निर्माण पर रोक लगाने की बात कही जा रही है परन्तु दिल्ली में लगे बड़े बड़े होल्डिंग अभी भी मन्दिर निर्माण की गवाही दे रहे हैं। जो कि केदारनाथ धाम ट्रस्ट एवं प्रदेश सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी केदारनाथ की महिमा को लगातार कमतर करने का प्रयास कर रहे हैं जिसको केदारनाथ की जनता सहन नहीं करेगी। कांग्रेस पार्टी इस मामले को सड़क से लेकर विधान सभा तक लड़ेगी। पुतला दहन में पूर्व प्रमुख विनोद चन्द्रा, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, मोहन रौतेला, पूर्व जिपंस दीपा देवी, देवेश्वरी नेगी, राजेन्द्र भण्डारी, पूर्व विधायक प्रतिनिधि ताजबर खत्री, पूर्व सभासद उमा प्रसाद भट्ट, प्रमोद गुसाईं, प्रदप चौहान, हरीश कठैत, प्रदीप रूड़िया, अनूप रावत, हरीश चन्द्र, लक्ष्मण नेगी, अनू, विवेक, राजा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।