भानु भट्ट  / बसुकेदार  हरेला लोक पर्व पर ग्राम प्रधान ताल जामण बड़ेथ शिवानंद नौटियाल ने गढ़वाली गीतों के माध्यम से महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दल को वृक्ष रोपण के लिए किया प्रेरित ।

Featured Image

ञतहसील बसु केदार के तालजामन बड़ेथ ग्राम सभा की महिला मंगल दल एवम युवक मंगल दल ने जंगलात विभाग के साथ लगभग 30 से 35 नली जमीन पर वृक्षारोपण करने की शपथ ली व आज लगभग 70 वृक्ष वृक्ष रोप कर क्षेत्र को दिया अच्छा संदेश वही ग्राम प्रधान शिवानंद नौटियाल एव महिला मंगल दल ने यह भी शपथ ली कि प्रत्येक हरेला वर्ष के पावन पर्व पर महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दल द्वारा 50 से 60 वृक्षों का रोपण किया जाता रहेगा। उक्त मौके पर प्रधान शिवानंद नौटियाल महिला मंगल दल अध्यक्ष ग्राम सरपंच प्रेम सिंह राणा वह बन बीट अधिकारी नागेंद्र पाल  शीशपाल सिंह, शराद 】सिंह, ईश्वर सिंह , आशा देवी   नीमा देवी शांति देवी सुनीता देवी आदि अनेक रहे मौजूद।