बाँसवाड़ा-बसुकेदार सड़क पर रात नदी में गिरी स्कूटी, युवक घायल, हादसे की वजह बनी विभागीय लापरवाही
1 min read22/07/2024 11:02 pm
भानु भट्ट / बसुकेदार
दस्तक पहाड न्यूज। बाँसवाड़ा-बसुकेदार सड़क पर स्कूटी अनियंत्रित होकर नदी में गिरने की खबर है। बांसवाड़ा से घर लौट कुछ स्थानीय युवा जब बष्टी गाँव से पहले पुरानी मैग्जीन स्टोर से कुछ आगे पहुंचे तो घायल युवक के चीखने की आवाज सुनकर रूक गये। सड़क से काफी नीचे पहाड़ी ढलान पर एक युवक अटका दिखा। स्थानीय युवाओं ने जान हथेली पर रखकर किसी तरह से घायल युवा को उठाकर सड़क तक लाए और 108 सेवा की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया। तकरीबन साढ़े आठ बजे रात हुई इस घटना में युवक के सिर पर चोट लगी है। घायल युवक लक्की राणा पुत्र गुलाब सिंह राणा, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम कूड़ी अदूली का निवासी है और बसुकेदार से बांसवाड़ा की ओर जा रहा था। जिस हिस्से पर यह घटना हुई है वहाँ पर कुछ सालों से सड़क बेहद खतरनाक हालात में है, स्थानीय निवासी इस स्थान पर सड़क को ठीक करने के लिए कई बार विभाग को कह चुके है लेकिन विभाग ऐसे हादसों का मानो इंतजार करता रहता है। युवक की हालात चिन्ताजनक बतायी जा रही है जिसे अगस्त्यमुनि से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग रेफर कर दिया गया है।
Advertisement

Advertisement

Read Also This:
Advertisement

दस्तक पहाड न्यूज ने इस खबर को हाल ही में उठाया था लेकिन हाथ पर हाथ धरे विभाग बेखबर बना रहा। आज इस हादसे एक घर का चिराग खतरे में है, जिसका जिम्मेदार विभाग और प्रशासन दोनो है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
बाँसवाड़ा-बसुकेदार सड़क पर रात नदी में गिरी स्कूटी, युवक घायल, हादसे की वजह बनी विभागीय लापरवाही
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129