भानु भट्ट / बसुकेदार  दस्तक पहाड न्यूज। बाँसवाड़ा-बसुकेदार सड़क पर स्कूटी अनियंत्रित होकर नदी में गिरने की खबर है। बांसवाड़ा से घर लौट कुछ स्थानीय युवा जब बष्टी गाँव से पहले पुरानी मैग्जीन स्टोर से कुछ आगे पहुंचे तो घायल युवक के चीखने की आवाज सुनकर रूक गये। सड़क से काफी नीचे पहाड़ी ढलान पर एक युवक अटका दिखा। स्थानीय युवाओं ने जान हथेली पर रखकर किसी तरह से घायल युवा को उठाकर सड़क तक लाए और 108 सेवा की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया। तकरीबन साढ़े आठ बजे

Featured Image

रात हुई इस घटना में युवक के सिर पर चोट लगी है। घायल युवक लक्की राणा पुत्र गुलाब सिंह राणा, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम कूड़ी अदूली का निवासी है और बसुकेदार से बांसवाड़ा की ओर जा रहा था। जिस हिस्से पर यह घटना हुई है वहाँ पर कुछ सालों से सड़क बेहद खतरनाक हालात में है, स्थानीय निवासी इस स्थान पर सड़क को ठीक करने के लिए कई बार विभाग को कह चुके है लेकिन विभाग ऐसे हादसों का मानो इंतजार करता रहता है। युवक की हालात चिन्ताजनक बतायी जा रही है जिसे अगस्त्यमुनि से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग रेफर कर दिया गया है। दस्तक पहाड न्यूज ने इस खबर को हाल ही में उठाया था लेकिन हाथ पर हाथ धरे विभाग बेखबर बना रहा। आज इस हादसे एक घर का चिराग खतरे में है, जिसका जिम्मेदार विभाग और प्रशासन दोनो है।