दस्तक पहाड न्यूज  / गौरीकुंड   केदारनाथ यात्रा मार्ग सोनप्रयाग शटल पार्किंग के ऊपर से आज प्रातः 11 बजे चट्टान अचानक भरभराकर चट्टान गिरने से सिहरन दौड पड़ी। हालाँकि केदारनाथ धाम जा रहे कावड़ भक्तों इस रोंगटे खड़े करने वाले दृश्य को देखकर भोलेनाथ के जयकारों लगाए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग सोनप्रयाग शटल पार्किंग के ऊपर से आज प्रातः 11 बजे चट्टान गिरने

Featured Image

की सूचना प्राप्त हुई, जिसमें कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। पहले से ही सभी यात्रियों को सतर्क कर दिया गया था। यात्रियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यात्रा कुछ समय के लिए बाधित है।