हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि।  दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। रूद्रप्रयाग जिला योगासन खेल एसोसियेशन द्वारा चतुर्थ जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 2 अगस्त को प्रातः आठ बजे से किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष/संयोजक देवकीनन्दन बमोला तथा सचिव आशीष बर्त्वाल ने बताया कि बहुद्देशीय क्रीड़ा भवन अगस्त्यमुनि में होने वाली योगासन प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर वर्ग में आयोजित होंगी। सब जूनियर वर्ग बालक/बालिका हेतु आयु 9

Featured Image

से 14 वर्ष, जूनियर वर्ग बालक/बालिका हेतु 14 से 18 वर्ष तथा सीनियर वर्ग हेतु 18 वर्ष से अधिक होगी। प्रतियोगिता में परम्परागत योगासन एकल वर्ग, कलात्मक योगासन एकल एवं युगल वर्ग तथा तालबद्ध योगासन युगल वर्ग में आयोजित होंगी। प्रतियोगिता हेतु पंजीकरण 2 अगस्त को प्रतियोगिता स्थल पर भीहोंगे।