केदारनाथ धाम और गुप्तकाशी क्षेत्र में जाने वाले ध्यान दें,कुंड पुल का ऐबेटमेन्ट क्षतिग्रस्त, यातायात डाइवर्ट
1 min read30/07/2024 10:58 pm
दस्तक पहाड न्यूज / गुप्तकाशी।।
रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि कुंड पुल की मरम्मत होने तक केवल दुपहिया वाहन ही पुल से संचालित होंगे। पुल की मरम्मत होने तक वाहनों के वैकल्पिक आवागमन के लिए चुन्नी बैण्ड-कालीमठ गेट- गुप्तकाशी तथा गिवाणी गांव- मयाली – गुप्तकाशी वाले मोटर मार्ग का उपयोग किया किया जा सकता है। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के चलते श्री केदारनाथ धाम जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर स्थित कुंड पुल का ऐबेटमेन्ट (आधार) क्षतिग्रस्त होने के कारण सभी चौपहिया वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
केदारनाथ धाम और गुप्तकाशी क्षेत्र में जाने वाले ध्यान दें,कुंड पुल का ऐबेटमेन्ट क्षतिग्रस्त, यातायात डाइवर्ट
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129