जय गंगा जय केदार के उद्घोषों के साथ केदारघाटी पहुँची कांग्रेस की श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा पदयात्रा
1 min read31/07/2024 7:27 pm
हरीश गुसांई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। जय गंगा जय केदार के उद्घोषों के साथ कांग्रेस की श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा पदयात्रा मंगलवार देर सांय अगस्त्यमुनि पहुंची। अगस्त्यमुनि के सौरगढ़ कस्बे में स्थानीय कांग्रेस जनों ने पदयात्रियों पर पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता जोश से लबरेज दिखे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, विध्धन सभा में विपक्ष के नेता यशपाल आर्य तथा प्रीतम सिंह पूर्व में ही अगस्त्यमुनि पहुंच गये थे। उन्होंने भी सौरगढ़ में पदयात्रियों का स्वगात करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। वहां से सभी कांग्रेस जन अगस्त्यमुनि की ओर बढ़े जिनमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री डॉ हरकसिंह रावत, केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण, जिपंस कुलदीप कण्डारी, कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष ईश्वर बिष्ट, जसपाल लाल, ब्लॉक अध्यक्ष हरीश गुसाईं, राजेन्द्र पुरोहित सहित कई कांग्रेस नेता रहे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में हरिद्वार से चली केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रखा पदयात्रा ने मंगलवार सांय अगस्त्यमुनि में प्रवेश किया।
Advertisement

Advertisement

Read Also This:
Advertisement

यात्रा में चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कहते है ज्यों-ज्यों श्री #केदारनाथ समर्पण यात्रा आगे बढ़ रही है, लोग सवालिया बनकर सामने आ रहे हैं। कल मुझे संयोगवश अगस्त्यमुनि, तिलवाड़ा से लेकर भेरी तक एक लंबे नेशनल हाईवे के स्टैच में कई स्थानों पर रुकने का संयोग बना, कहीं पर चाय पी, कहीं पर पराठे बनाये, कहीं लोगों ने जलेबी खिलाई, कहीं सब्जी वाले से पूछा कि पहाड़ की सब्जी क्या आ रही हैं? उन्होंने कहा केवल मूला आ रहा है, मूली आ रही है, इससे पहले थोड़ी तुरई आ रही थी अब वह भी नहीं आ रही है तो होटल, रेस्टोरेंट वाले, दुकान वाले इस बार यात्रा को लेकर बहुत क्रोधित और नाराजगी प्रकट कर रही थे और बहुत दुखी थे। कह रहे थे कि यात्रा कुछ ही दिन में सिमट गई और जब मैंने उनसे कारण पूछा तो एक करण सबने बताया कि सरकार ने रजिस्ट्रेशन सिस्टम लागू कर पूरी यात्रा का कचूमर निकाल दिया और लोग इतने आक्रोश में हैं कि लोगों ने इस यात्रा का कचूमर निकालने के लिए सरकार की मनसा पर ही सवाल खड़े करने प्रारंभ कर दिए। यूं जब मैं पहले भी आया था तो आनंद ने बहुत सारे स्थानों पर बद्रीनाथ के मार्ग में भी पूछताछ की थी तो होटल, लॉजेज, होमस्टे आदि के लोग उस समय भी यही शिकायत कर रहे थे, अब यह शिकायत और ऊंचे स्वरों में हो रही है, क्या सरकार इससे कुछ सीख लेगी? कल मैं केदार क्षेत्र के विकास पर भी कुछ टिप्पणी करूंगा।
मुख्य बाजार, विजयनगर, जवाहरनगर, बेड़ूबगड़, सौड़ी होते हुए रात्रि विश्राम के लिए चन्द्रापुरी पहंुची। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता जय गंगा, जय केदार, ओम नमः शिवाय, केदारनाथ की प्रतिष्ठा धूमिल नहीं होने देंगे जैसे नारों के साथ ही भोले शंकर के भजनोें को गाते हुए चल रहे थे। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि यह यात्रा केदारनाथ की प्रतिष्ठा को बनाये रखने के लिए निकाली जा रही है। जिस तरह से भाजपा सरकार केदारनाथ की महिमा को ठेस पहुंचा रही है उसे किसी भी प्रकार से सहन नहीं किया जा सकता है। वह चाहे भगवान केदारनाथ को दिल्ली में स्थापित कराना हो या पंजीकरण के नाम पर केदारनाथ की यात्रा को प्रभावित करना हो। यही नहीं केदारनाथ मन्दिर में तथाकथित सोना घोटाला हो, भाजपा की इन कुत्सित प्रयासों का कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी। यात्रा के माध्यम से कंाग्रेस जनता को जागरूक कर रही है। इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र बिष्ट, प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, पूर्व प्रमुख विनाद चन्द्रा, वरिष्ठ नेता वीरेन्द्र बुटोला, रीता पुष्पाण, कुंवरलाल आर्य, शशि सेमवाल, बंटी जगवाण, अंकुर रौथाण, विजय चमोला, विनोद राणा, करमवीर कुंवर, दीपा आर्य, रजनी रावत, देवेश्वरी देवी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
जय गंगा जय केदार के उद्घोषों के साथ केदारघाटी पहुँची कांग्रेस की श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा पदयात्रा
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129