Big Breaking: केदारनाथ पैदल मार्ग में भीमबली-लिनचोली में फटा बादल
1 min read31/07/2024 10:58 pm
दस्तक पहाड न्यूज / गौरीकुण्ड
केदारनाथ पैदल मार्ग भीम बली और लिनचोली में बादल फटने की खबर सामने आ रही है। भारी बोल्डर मलबा आने से पैदल मार्ग का करीब 30 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। पैदल मार्ग पर आवाजाही भी बंद हो गई है। भीम बली में करीब 150 से 200 तीर्थ यात्री फंसे हुए हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि ऐहतियातन गौरीकुंड और सोनप्रयाग बाजार को खाली करवाया जा रहा है। हालाँकि स्थानीय प्रशासन द्वारा इस घटना की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन भीमबली में कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना की जानकारी दी है। वह इस घटना की खबर मिलते ही मन्दाकिनी नदी से सटे नगरों और बाजारों लोग-बाग दहशत में है।
- सेक्टर सोनप्रयाग द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि नदी का जल स्तर बड़ने के कारण पार्किंग खाली करा दी गई है कोई जन हानि की सूचना नहीं है। सेक्टर गौरीकुंड द्वारा सूचना प्राप्त हुई है की नदी का जल स्तर बड़ने के करण मंदिर खाली करवा दिया गया है सभी को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है कोई जन हानि की सूचना नहीं है। सूचना प्राप्त हुई है कि भीमबली पुलिस चौकी से 70m आगे श्री केदारनाथ के लिए पहाड़ी से गिरकर एक बड़ा पत्थर रास्ते में गिरा है सभी यात्रियों को gmvn , चौकी में सुरक्षित रखा गया है कोई जन हानि की सूचना नहीं है।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
Big Breaking: केदारनाथ पैदल मार्ग में भीमबली-लिनचोली में फटा बादल
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129