सोनप्रयाग में सड़क बहने से पैदल आवाजाही बंद, फिलहाल अपनी केदारनाथ धाम यात्रा को स्थगित कर दें!
1 min read01/08/2024 10:09 am
दस्तक पहाड न्यूज / गौरीकुण्ड
केदारघाटी में देर रात हुई बारिश ने एकबार फिर यात्रा को प्रभावित कर दिया है। बारिश के चलते सोनप्रयाग मुख्य बाजार से तकरीबन 01 कि.मी. आगे सड़क का काफी हिस्सा नदी के कटाव एवं पहाड़ी दरकने से वाश आउट हो गया है। यहां पर फिलहाल किसी भी प्रकार की पैदल आवाजाही भी सम्भव नहीं है।
Advertisement

Advertisement

Read Also This:
Advertisement

इसी प्रकार से गौरीकुण्ड के आस-पास, जंगल चट्टी व भीमबली के बीच के कई स्थानों पर, भीमबली पुलिस चौकी से आगे, एवं लिंचोली क्षेत्र में पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं।
● फिलहाल नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है।
● जनपद रुद्रप्रयाग तक पहुंचे जो भी यात्री जहां पर हैं, वहीं सुरक्षित रहें, फिलहाल अपनी केदारनाथ धाम यात्रा को स्थगित कर दें। क्योंकि सोनप्रयाग से आगे मोटर मार्ग व पैदल मार्ग की स्थिति बिल्कुल भी सही नहीं है। मार्ग सही होने व यात्रा के सुचारु होने की सूचना अलग से प्रेषित की जाएगी।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
सोनप्रयाग में सड़क बहने से पैदल आवाजाही बंद, फिलहाल अपनी केदारनाथ धाम यात्रा को स्थगित कर दें!
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129