हरीश गुसाई  / अगस्त्यमनि।  दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। रूद्रप्रयाग जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसियेशन द्वारा चतुर्थ जिला योगासन चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। खेल मैदान अगस्त्यमुनि के इण्डोर स्टेडियम में हुई चैम्पियनशिप में जनपद के तीनों ब्लॉकों के 11 विद्यालयों के 115 से अधिक बच्चों ने योग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी के प्रतिनिधि विक्रम कण्डारी ने कहा कि योग जीवन जीने की कला है। योग का उद्देश्य जीवन

Featured Image

का शारीरिक, मानसिक, नैतिक, आध्यात्मिक व सामाजिक विकास करना है। विशिष्ट अतिथि प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष विक्रम नेगी ने कहा कि योग शारीरिक व्यायाम, शारीरिक मुद्रा (आसन), ध्यान, सांस लेने की तकनीकों और व्यायाम को जोड़ता है। विशिष्ट अतिथि व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी ने कहा कि योग हमारे शरीर को निरोग रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिला योगासन एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष देवकीनन्दन बमोला ने बताया कि योगासन प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में सब जूनियर 9 से 14 आयु वर्ग, जूनियर वर्ग 14 से 18 वर्ष तथा सीनियर वर्ग 18 वर्ष से अधिक में परम्परागत योगासन एकल वर्ग, कलात्मक योगासन एकल एवं युगल वर्ग तथा तालबद्ध योगासन युगल वर्ग में आयोजित हो रही हैं। सचिव आशीष बर्त्वाल ने बताया कि प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय, अतुल मॉडल पब्लिक स्कूल तिलवाड़ा, केन्द्रीय विद्यालय सहित 11 विद्यालयों के आदि विद्यालयो ंके 115 से अधिक बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता में शिवदर्शन नेगी मुख्य निर्णायक एवं मीना राणा निर्णायक रहीं। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसियेशन के संरक्षक कृपाल सिंह पंवार ने की तथा संचालन गंगाराम सकलानी ने किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी, देवी प्रसाद गोस्वामी, देवी प्रसाद भट्ट, एसोसियेशन की सह संयोजिका लक्ष्मी शाह, मुख्य सलाहकार चन्द्रसिंह नेगी, कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्र नेगी, सुरेन्द्र रावत, संदीप कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के योग शिक्षक एवं छात्र छात्रायें मौजूद रही।