हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। खेल विभाग द्वारा मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में खेल छात्र वृति हेतु 14 से 23 आयु के चार वर्गों में विभिन्न खेलों में उदीयमान खिलाड़ियों के ब्लॉक स्तरीय चयन/ट्रायल आयोजित किए गये। खेल मैदान अगस्त्यमुनि में आयोजित हुए चयन/ट्रायल के पहले दिन बालिकाओं का बैट्री टेस्ट लिया गया। प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी मनोज चौहान एवं जिला क्रीड़ा समन्वयक शिवसिंह नेगी ने बताया कि मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत विभिन्न आयु

Featured Image

वर्ग की बालिकाओं का एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, जूडो, कराटे,, बैडमिण्टन, तायक्वाण्डो, वालीबॉल, फुटबॉल, वास्केटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस तथा कबड्डी खेल में बैट्री टेस्ट के पांच मानकों 30 मी फ्लाइंग रन, 6 गुणा 10 मी शटल रन, 800 मी दौड़, वर्टिकल जम्प तथा मेडिसन बॉल थ्रो के आधार पर प्रत्येक खेल में प्रत्येक आयु वर्ग से पांच बालिकाओं का चयन जिला स्तरीय चयन/ट्रायल हेतु किया जायेगा। कल रात बरसात अधिक होने के कारण दूर दराज से कई बालिकायें ब्लॉक स्तरीय चयन/ट्रायल के लिए नहीं पहंुच पाई हैं। चयन/ट्रायल से छूटी सभी बालिकायें 9 अगस्त को खेल मैदान अगस्त्यमुनि में पहुंचकर अपना चयन/ट्रायल दे सकती हैं। चयन/ट्रायल के क्रम में गुरूवार 8 अगस्त को बालकों का सभी निर्धारित आयु वर्ग एवं खेल में अपना चयन/ट्रायल का आयोजन किया जायेगा। चयन/ट्रायल में नवेन्दु रावत, योगम्बर कण्डारी, रघुवीर खत्री, भजन रौतेला, गयासुद्दीन, शेर मोहम्मद, मनमोहन रौथाण, पंकज बुटोला, मीना बिष्ट, प्रभात पुण्डीर, संगीता पंवार, अरविन्द चौहान, प्रवीन कुमार उदय प्रताप, आस्था नौटियाल, अमित लिंगवाल सहित कई विद्यालयों के व्यायाम शिक्षकों का सहयोग रहा।