दस्तक पहाड न्यूज  / गौरीकुण्ड  केदारघाटी में लगातार हो रही बारिश आफत बन कर बरस रही है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि आज रविवार को अपराह्न में भीमबली हैली पैड के सामने नदी के पार पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है जिस से मन्दाकिनी नदी में पानी का तालाब बन गया है। किसी प्रकार से कोई जान माल की कोई क्षति नहीं हुई । उन्होंने गौरीकुंड से रुद्रप्रयाग तक अलर्ट जारी कर दिया गया है। उन्होंने नदी किनारे रह रहे लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति नदी के तरफ न जाएं। नदी के

Featured Image

किनारे रह रहे लोग सतर्क एवं अलर्ट रहें।