अगस्त्यमुनि नगर में इस बार होगी स्वतन्त्रता दिवस पर मार्च पास्ट प्रतियोगिता, जूनियर-सीनियर दो वर्गो में होगा मूल्यांकन
1 min read12/08/2024 5:13 pm
दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। अगस्त्यमुनि में इस वर्ष स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर विद्यालयों द्वारा निकाली जाने वाली प्रभात फेरी को प्रतियोगितात्मक बनाया जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक अगस्त्यमुनि द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है। प्रतियोगिता को लेकर राबाइका अगस्त्यमुनि में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कई विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रधानाचार्या रागनी नेगी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में विद्यालय प्रतिनिधियों ने स्टेट बैंक की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे छात्र छात्राओं में उत्साह बढ़ेगा। भारतीय स्टेट बैंक अगस्त्यमुनि के शाखा प्रबन्धक अनूप सिंह असवाल ने अवगत कराया कि बैंक अपने सामाजिक दायित्वों के क्रम में इस कार्यक्रम को आयोजित करा रहा है। स्वतन्त्रता दिवस के दिन बच्चों में प्रभात फेरी का अलग ही उत्साह रहता है। बच्चों के उत्साह को और बढ़ाने के लिए प्रभात फेरी को प्रतियोगितात्मक बनाया जा रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त को प्रभात फेरी के दौरान सभी विद्यालय सबसे आगे चुने हुए बीस छात्र छात्राओं को मार्च पास्ट के लिए रखेंगे। प्रभात फेरी के ही दौरान अगस्त्यमुनि मुख्य स्टेशन से गुजरते हुए उनका मूल्यांकन किया जायेगा। विजय नगर से आने वाले विद्यालय का मूल्यांकन सहकारी बैंक से वापसी करते समय किया जायेगा। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित होगी। जूनियर वर्ग में प्राइमरी एवं जूनियर हाई स्कूल के छात्र छात्रायें होंगी। जबकि सीनियर वर्ग में इण्टर कालेज के छात्र छात्रायें होंगी। एनसीसी के केडेटों की टीम अलग से प्रतिभाग करेगी। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों को ट्रॉफी प्रदान की जायेगी। बैठक में अउ राइका अगस्त्यमुनि के प्रधानाचार्य संजय सजवाण, गौरी मेमोरियल के प्रधानाचार्य विजय चमोला, चिल्ड्रन एकेडमी से प्रेम सिंह रावत, रोजमाउण्ट स्कूल, गुरूकुल नेशनल स्कूल आदि विद्यालयांे के प्रतिनिधि एवं व्यापार संघ के अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी मौजूद रहे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अगस्त्यमुनि नगर में इस बार होगी स्वतन्त्रता दिवस पर मार्च पास्ट प्रतियोगिता, जूनियर-सीनियर दो वर्गो में होगा मूल्यांकन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129