दस्तक पहाड न्यूज  / रुद्रप्रयाग।  बच्छणस्यू़ॅं पट्टी के ऐतिहासिक पौराणिक प्राचीन पंचमुखी महड महादेव मंदिर में सावन मास के अन्तिम सोमवार को बच्छणस्यूॅ मन्डाण ग्रुप के द्वारा भजन जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के उभरते हुए कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी ।कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से प्रारंभ एवं पंचमुखी महादेव जी की स्तुति के साथ शुरुआत की गई। डॉ प्रकाश चमोली जी के द्वारा स्वास्तिक वचनों के साथ भगवान शिव शंकर की स्तुति समस्त क्षेत्रवासियो द्वारा की गई

Featured Image

।एवं क्षेत्र के प्रसिद्ध लोक गायक एवं जागर शैली ज्ञाता श्री गणेश गोदियाल जी के द्वारा शिव शंकर की स्तुति की गई । इसी क्रम में शालिनी, दीपक बिष्ट ,हेमा जी डॉक्टर प्रकाश चमोली, मुकेश सेमवाल ,नरेंद्र असवाल, हिमांशु जोशी, राजेंद्र रावत द्वारा क्रमश बेहतरीन भजन जागरण प्रस्तुति दी गई। बच्छणस्यू़ॅं मन्डाण ग्रुप संस्थापक अंकित रावत जी का कहना है। मानवीय मूल्यों को जीवन्त रखने के लिए व उभरते हुए कलाकारों को बेहतरीन मंच की आवश्यकता से इस प्रकार के पौराणिक अनुष्ठानिक आयोजन किए जाने आवश्यक है।कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर क्षेत्र की जनता ने प्रतिभाग किया। भरत पटवाल जी द्वारा प्रतिवर्ष साउण्ड की निःशुल्क व्यवस्था मंदिर प्रांगण मे सावन मास में बनी रहती है।   क्षेत्र के अनुष्ठानिक लोकनाट्य का विस्तारीकरण भी किया गया।जिसमे अध्यक्ष पद पर श्री अंकित रावत, कोषाध्यक्ष पद पर अंकित कठैत, सचिन पद पर भुवन चमोली, सह सचिव धर्म सिंह पटवाल जी को सर्वसम्मति से महड महादेव के प्रांगण में सभी सदस्यों द्वारा सुशोभित किया गया। बच्छणस्यू़ॅं पट्टी के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमान अर्जुन कण्डारी जी व अनिल रौथाण साथ में देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिक के सम्मानित सदस्यों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक श्रीमान भरत चौधरी जी, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कठैद जी,जिलापंचायत सदस्य नरेंद्र बिष्ट जी, अध्यापक जसपाल गुसाई जी,बुद्धि वल्लभ ममगाईं जी, नरेंद्र ममगाईं ,शशि नेगी, सुरेन्द्र जोशी, सोबन नेगी, अंकित कठैत, राकेश चन्द्र, कृष्णा रावत ,प्रकाश रावत, विक्रम नेगी,समस्त कलाकार बंधु व स्थानीय जनता उपस्थित रही।