राइका अगस्त्यमुनि में 17 अगस्त को होगा हिमवन्त कवि चन्द्रकुवर बर्त्वाल स्मृति मेला का आयोजन, नई पीढ़ी के कंठ करेंगे कविताओं से आपका स्वागत
1 min read13/08/2024 10:41 pm
हरीश गुसांई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। हिमवन्त कवि चन्द्रकुवर बर्त्वाल की समृति में 17 अगस्त को अउ राइका अगस्त्यमुनि में आयोजित होने वाले एक दिवसीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मेले की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। चन्द्रकुंवर बर्त्वाल स्मृति शोध संस्थान अगस्त्यमुनि के कार्यालय में संस्थान के अध्यक्ष हरीश गुसाईं की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में जानकारी देते हुए संस्थान के सचिव सुधीर बर्त्वाल ने बताया कि 17 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। चन्द्रकुंवर बर्त्वाल स्मृति साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मेले का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी करेंगे। उद्घाटन के अवसर पर अति विशिष्ठ अतिथि जिपंस कुलदीप कण्डारी, विशिष्ठ अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी अतुल सेमवाल, जिपंस सुमन सिंह नेगी तथा प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष विक्रम नेगी रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अउ राइका अगस्त्यमुनि के प्रधानाचार्य संजय सजवाण करेंगे। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं की भागेदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रतियोगितायें भी आयोजित होंगी। जिसमें चन्द्रकंुवर बर्त्वाल की कविताओं का सस्वर पाठ के साथ ही कवि से सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रश्नोत्तरी में कवि से सम्बन्धित 25 प्रश्न होंगे जिनके चार सम्भावित उत्तर दिए जायेंगे। प्रतिभागी को सही उत्तर पर टिक करना है। सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जायेंगे तथा गलत उत्तर देने पर एक अंक काट लिया जायेगा। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा कवि की कविताओं से सम्बन्धित पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। संस्थान के अध्यक्ष हरीश गुसाईं ने बताया कि अउ राइका अगस्त्यमुनि के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. पृथ्वी सिंह केदारखण्डी जी को हिमवन्त साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। डॉ. केदारखण्डी ने देश की राजधानी दिल्ली में रहते हुए कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल के साहित्य के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने सभी सदस्यों को कार्यक्रम में अपना समपूर्ण सहयोग देने तथा उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। बैठक में संस्थान के संरक्षक अनसूया प्रसाद मलासी, उपाध्यक्ष गिरीश बेंजवाल, कोषाध्यक्ष कालिका काण्डपाल, सहसचिव कुसुम भट्ट, सदस्य ललिता रौतेला, हेमन्त चौकियाल, गजेन्द्र रौतेला, गंगाराम सकलानी, दीपक बेंजवाल आदि मौजूद रहे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
राइका अगस्त्यमुनि में 17 अगस्त को होगा हिमवन्त कवि चन्द्रकुवर बर्त्वाल स्मृति मेला का आयोजन, नई पीढ़ी के कंठ करेंगे कविताओं से आपका स्वागत
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129