हरीश गुसांई  / अगस्त्यमुनि।  दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्देशानुसार क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय देहरादून के तत्वावधान में क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय पौड़ी द्वारा विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर राबाइका अगस्त्यमुनि में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये। इस अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम एवं केन्द्र सराकार की विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित विषयों पर चित्रकला, निबन्ध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में

Featured Image

बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने कहा कि 1947 में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन द्वारा भारत के विभाजन के बाद पाकिस्तान को एक मुस्लिम देश के रूप में बनाया गया था। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर हम उन अनगिनत लोगों को याद करते हैं जो विभाजन की भयावहता से प्रभावित हुए और उन्हें बहुत तकलीफ हुई. यह उनके साहस को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुसाईं ने कहा कि भारत को 15 अगस्त 1947 में जो स्वतंत्रता मिली थी, उसके साथ-साथ हमें विभाजन रूपी विभीषिका का दंश भी मिला था। नए स्वतंत्र भारतीय राष्ट्र का जन्म विभाजन के हिंसक दर्द के साथ हुआ, जिसने लाखों भारतीयों पर पीड़ा के स्थायी निशान छोड़े। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी लीलाधर पाण्डेय ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि 14 अगस्त 1947 में भारत का विभाजन एक ऐसी त्रासदी थी जिसकी पीड़ा आज भी अनगिनत आँखों में महसूस की जाती है। राजनैतिक महत्वाकांक्षाओं को साधने के लिए धर्म के आधार पर देश के विभाजन ने रक्तपात, घृणा, निर्वासन के दंश से भारत माँ की आत्मा को छलनी कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्ष 2021 में घोषणा की थी कि 14 अगस्त को भारत में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। तभी से 14 अगस्त को यह दिन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या रागनी नेगी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय समय पर होने आवश्यक हैं जिससे छात्राओं को इसका लाभ मिल सके। संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता लक्ष्मी रावत ने किया। इस अवसर पर हुई चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में अंशिका प्रथम, भूमिका द्वितीय तथा आफिया तृतीय रही। सीनियर वर्ग में आइशा खातून प्रथम, मोनिका कठैत द्वितीय तथा निकिता तृतीय स्थान पर रही। निबन्ध प्रतियोगिता में साधना नेगी प्रथम, अंकिता भण्डारी द्वितीय तथा दियांजलि तृतीय स्थान पर रही। इसके साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 20 छात्राओं को विजेता घोषित किया गया। विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दीं। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनसूया मलासी, मनोज कुंवर, छत्रपाल कुंवर, एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती बीना देवी, बाल विकास से श्रीमती पुष्पा खत्री, सूचना प्रसारण विभाग से केएस नेगी के साथ ही विद्यालय की शिक्षिकाऐं भी मौजूद रहे।