बड़ी खबर : केदारनाथ आपदा के बाद शवों के मिलने का सिलसिला जारी, लिंचोली में मिलें तीन शव..
1 min read
15/08/20249:42 pm
दस्तक पहाड न्यूज / गौरीकुण्ड। श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लिंचोली में सर्चिंग अभियान के दौरान एसडीआरएफ़ को चट्टान के नीचे दबे तीन शव बरामद हुए हैं,एसडीआरएफ़ के द्वारा बोल्डरो को हटाने के बाद शवों को निकालकर शिनाख्त के लिए स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया हैं।केदारघाटी में 31 जुलाई को आई भीषण आपदा के बाद से कई लोगो की लापता होने की सूचना हैं ,जिसके बाद से घाटी में एसडीआरएफ़ के द्वारा सर्चिंग अभियान जारी हैं।
एसडीआरएफ़ के उपनरीक्षक प्रेम सिंह ने बताया कि उन्हें कुछ मजदूरों द्वारा सूचना मिली कि केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर लिंचोली के पास मलबे में दबे हुए कुछ शव दिखाई दे रहे है।मजदूरों की सूचना के उपरांत एसडीआरएफ़ की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग अभियान चलाया गया,जहां मलबे और बोल्डरो के नीचे तीन शव दबे दिखायी दिये,जिसके बाद मजदूरों और एसडीआरएफ़ के जवानों ने बड़े बड़े बोल्डरों के नीचे दबे शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।जिला पुलिस द्वारा शवों की शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है।
तीसरे दिन रेस्क्यू एवं राहत कार्य के दौरान थारू कैंप के पास बड़े पत्थरो में दबे शव को निकला गया। जिसके पास से दो मोबाइल व अन्य सामग्री प्राप्त हुई है। शव की पहचान शुभम कश्यप निवासी सहारपुर के रूप में हुई है। शव व प्राप्त सामग्री को चौकी लिनचोली के सुपुर्द किया गया। तत्पश्चात टीम द्वारा मिसिंग लोगो की तलाश हेतु थारू कैंप, छोटी लिनचोली में सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान थारू कैंप में एक मोबाइल प्राप्त हुआ, जिसे चौकी लिनचोली के सुपुर्द कर दिया गाया है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
बड़ी खबर : केदारनाथ आपदा के बाद शवों के मिलने का सिलसिला जारी, लिंचोली में मिलें तीन शव..
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / गौरीकुण्ड। श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लिंचोली में सर्चिंग अभियान के दौरान एसडीआरएफ़ को चट्टान के नीचे दबे तीन शव बरामद हुए
हैं,एसडीआरएफ़ के द्वारा बोल्डरो को हटाने के बाद शवों को निकालकर शिनाख्त के लिए स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया हैं।केदारघाटी में 31 जुलाई को आई भीषण आपदा
के बाद से कई लोगो की लापता होने की सूचना हैं ,जिसके बाद से घाटी में एसडीआरएफ़ के द्वारा सर्चिंग अभियान जारी हैं।
एसडीआरएफ़ के उपनरीक्षक प्रेम सिंह ने बताया कि उन्हें कुछ मजदूरों द्वारा सूचना मिली कि केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर लिंचोली के पास मलबे में दबे हुए कुछ
शव दिखाई दे रहे है।मजदूरों की सूचना के उपरांत एसडीआरएफ़ की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग अभियान चलाया गया,जहां मलबे और बोल्डरो के नीचे तीन शव
दबे दिखायी दिये,जिसके बाद मजदूरों और एसडीआरएफ़ के जवानों ने बड़े बड़े बोल्डरों के नीचे दबे शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।जिला
पुलिस द्वारा शवों की शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है।
लिनचोली के थारू कैंप के पास बड़े पत्थरो में दबा मिला शव, मलबे में अभी शवों के दबे होने की आशंका
तीसरे दिन रेस्क्यू एवं राहत कार्य के दौरान थारू कैंप के पास बड़े पत्थरो में दबे शव को निकला गया। जिसके पास से दो मोबाइल व अन्य सामग्री प्राप्त हुई है। शव
की पहचान शुभम कश्यप निवासी सहारपुर के रूप में हुई है। शव व प्राप्त सामग्री को चौकी लिनचोली के सुपुर्द किया गया। तत्पश्चात टीम द्वारा मिसिंग लोगो की तलाश
हेतु थारू कैंप, छोटी लिनचोली में सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान थारू कैंप में एक मोबाइल प्राप्त हुआ, जिसे चौकी लिनचोली के सुपुर्द कर दिया गाया है।