नन्हें मुन्ने बच्चों को जन्माष्टमी त्यौहार से जोड़ने के लिए रामलीला कमेटी अगस्त्यमुनि करा रही है राधा-कृष्ण प्रतियोगिता, भाग लेने के लिए यहाँ कराऐ पंजीकरण
1 min read16/08/2024 2:21 pm
हरीश गुसांई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। श्री अगस्त्य रामलीला कमेटी अगस्त्यमुनि द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 26 अगस्त को नन्हें मुन्ने बच्चों के लिए राधा-कृष्ण बनकर अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच तैयार किया जा रहा है। रामलीला कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। रामलीला मैदान में कमेटी के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार को लेकर चर्चा की गई।
Read Also This:
हर वर्ष की तरह इस बार भी जन्माष्टमी के दिन सांय को आकर्षक झांकी निकाली जायेगी। वहीं इस वर्ष नई पहल करते हुए नन्हें मुन्ने बच्चों को भी जन्माष्टमी त्यौहार से जोड़ते हुए उनके बीच राधा-कृष्ण प्रतियोगिता कराये जाने पर सहमति बनी। सर्वसम्मति से तय हुआ कि 3 से 10 वर्ष तक के बच्चे इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में उन्हें मंच पर निर्धारित समय के लिए राधा-कृष्ण का अभिनय करना होगा। जिसका मूल्यांकन कमेटी द्वारा तय किए गये निर्णायकों द्वारा किया जायेगा। जन्माष्टमी के दिन प्रातः नौ बजे से अगस्त्य क्रीड़ा मैदान में यह प्रतियोगिता होगी।
प्रतियोगिता में राधा-कृष्ण की जोड़ी के साथ ही प्रतिभाग कर पायेंगे। विजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार दिए जायेंगे। वहीं दोपहर बाद दो बजे से विजयनगर पुराना देवल से अगस्त्य मुनि के मन्दिर तक आकर्षक श्रीकृष्ण झांकी निकाली जायेगी। इस अवसर पर नृत्य मण्डली द्वारा शानदार प्रदर्शन भी किया जायेगा। बैठक में उपाध्यक्ष सौरव बिष्ट, कोषाध्यक्ष अनुराज खत्री, सचिव विक्की आनन्द, प्रबन्धक सुशील गोस्वामी, बलदीप कण्डारी, बाघ सिंह, नवीन बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी, उमा कैन्तुरा, विनीता रोतेला, ललिता रोतेला, जितेन्द्र रावत, अखिलेश गोस्वामी, कमलकान्त सेमवाल, ताजबर बिष्ट, गंगाराम सकलानी, माधव नेगी, भूपेन्द्र बेंजवाल, चन्द्रसिंह रावत, गजेन्द्र रौतेला, हेमन्त फरस्वाण आदि रहे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
नन्हें मुन्ने बच्चों को जन्माष्टमी त्यौहार से जोड़ने के लिए रामलीला कमेटी अगस्त्यमुनि करा रही है राधा-कृष्ण प्रतियोगिता, भाग लेने के लिए यहाँ कराऐ पंजीकरण
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129