हरीश गुसांई/ अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। हिमवंत कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल की स्मृति को चिरस्थाई बनाने के उद्देश्य से उनकी कर्मस्थली अउ राइका अगस्त्यमुनि में चंद्रकुंवर बर्त्वाल स्मृति शोध संस्थान अगस्त्यमुनि द्वारा भव्य साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मेले का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये तथा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. पृथ्वी सिंह केदारखण्डी को हिमवन्त साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया।
मेले में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने कहा कि कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल ने अल्पायु में ही हिन्दी साहित्य की जो सेवा की है उसे युग युगान्तर तक याद किया जायेगा। उन्होंने उनकी कविताओं को माध्यमिक विद्यालयों के पाठ्यक्रम में लगाने के लिए सभी जन प्रतिनिधियों को एक साथ आकर संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने राइका अगस्त्यमुनि के प्रधानाचार्य की मांग पर स्कूल प्रांगण में इन्टरलॉक टाइल्स लगवाने का आश्वासन दिया। अतिविशिष्ट अतिथि जिपंस कुलदीप कण्डारी ने कहा कि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल ने अपनी कविताओं में मन्दाकिनी घाटी के प्राकृतिक सौन्दर्य और हिमालय का जो विषद् वर्णन किया है, वह उन्हें हिन्दी साहित्य जगत में विशिष्ट श्रेणी का कवि बनाता है। उन्होंने आयोजक संस्थान की मांग पर राइका में उनकी मूर्ति स्थल पर टिन शेड बनवाने की घोषणा की साथ ही उनके अन्तिम समय के आवास पंवालिया में उनके नाम से संस्थान खोलने हेतु प्रस्ताव भेजने तथा उसकी स्वीकृति के लिए संघर्ष करने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष विक्रम नेगी ने हिमवन्त कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल की याद में आयोजित इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में सभी जनप्रतिनिधियों को सहयोग करने की अपील की। जिसमें न केवल रूद्रप्रयाग जनपद की अपितु प्रदेश स्तर की भी सहभागिता हो। इस अवसर पर हिमवन्त साहित्य सम्मान से सम्मानित होने वाले साहित्यकार एवं कवि डॉ. पृथ्वी सिंह केदारखण्डी ने कवि की कविताओं को विद्यालयी पाठ्यक्रम में शामिल करने की पुरजोर वकालत करते हुए गढ़वाली एवं कुमांउनी की एक प्रतिनिधि भाषा बनाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल की सभी रचनाओं को पुस्तकाकार रूप देकर इसकी व्यापक प्रचार प्रसार की आवश्यकता है। संस्थान के अध्यक्ष हरीश गुसाईं ने अब तक संस्थान द्वारा किए गये कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि संस्थान कार्यक्रम हेतु आपसी सहभागिता से कार्य करता है। इस वर्ष भारतीय स्टेट बैंक अगस्त्यमुनि ने प्रतियोगिताओं हेतु सहयोग किया जबकि रिन्यू पावर द्वारा छात्रों के भोजन की व्यवस्था की गई। संस्थान के सचिव सुधीर बर्त्वाल ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया तथा कार्यक्रम हेतु सहयोग प्रदान करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अउ राइका के प्रधानाचार्य संजय सजवाण ने की तथा संचालन श्रीमती कुसुम भट्ट एवं गिरीश बेंजवाल ने संयुक्त रूप से किया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा कवि की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल के अध्यक्ष चन्द्र सिंह नेगी के सहयोग से विद्यालय प्रांगण में चम्पा की पौध का रोपण भी किया गया। मेले में अउ राइका अगस्त्यमुनि के छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में आयोजित सस्वर कविता पाठ प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में राइका पठालीधार के छात्र योगेश प्रथम, चिए के ओम आर्य द्वितीय, राबाइका अगस्त्यमुनि की छात्रा खुशी तृतीय, राइका कण्डारा की अदिति चतुर्थ तथा एपीएस जवाहरनगर के हरिओम भट्ट पंचम स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में राइका कण्डारा की दिया प्रथम, गुरूकुल नेशनल स्कूल की अनुजा द्वितीय, तक्षशिला की सुहानी तृतीय, राउमावि गिंवाला के योगेश मलासी एवं चिए की वंशिका चतुर्थ तथा तक्षशिला स्कूल की याशिका पंचम स्थान पर रही। पोस्टर प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में राइका बसुकेदार की वैष्णवी प्रथम, चिए की आंचल द्वितीय, गुरूकुल नेशनल के शिखर तृतीय, एपीएस की आस्था चतुर्थ तथा चिए की आराधना पंचम स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में गुरूकुल नेशनल के अक्षित नेगी प्रथम, राबाइका की आयुषी द्वितीय, चिए के प्रिंस नेगी तृतीय, अउ राइका की मोनिका नेगी चतुर्थ और तक्षशिला स्कूल की खुशी पंचम स्थान पर रहे। वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राउमावि गिंवाला के योगेश मलासी प्रथम, अउ राइका की निधि रावत द्वितीय, सविमं के अरनभ डिमरी तृतीय, राबाइका की साहिना चतुर्थ, सविमं के सुबोध पंचम स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता में ललिता रौतेला, गंगाराम सकलानी, अनसूया मलासी तथा हेमन्त चौकियाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। विजेताओं को अतिथियों द्वारा मेडल, एवं पुरूस्कार वितरित किए गये। इस अवसर पर बीईओ अतुल सेमवाल, कवि के परिजन गम्भीर सिंह बर्त्वाल, पूर्व नपं अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल, राबाइका की प्रधानाचार्या रागनी नेगी, सांसद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी, व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभवुन नेगी, प्रधान संगठन के अध्यक्ष विजयपाल राणा, दमयन्ती भट्ट, विनीता रौतला, माधुरी नेगी, सर्वेश्वरी गुसाईं, रागनी नेगी, रमेश बेंजवाल, शशिधर सेमवाल, देवी प्रसाद भट्ट सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं छात्र छात्रायें मौजूद रही।