दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि।  उत्तरांचल स्टेट प्राईमरी टीचर्स एसोसिएशन जनपद रूद्रप्रयाग की जनपदीय तदर्थ समिति की संयुक्त बैठक प्राथमिक शिक्षक संघ भवन अगस्त्यमुनि में जनपदीय अध्यक्ष विक्रम सिंह झिंक्वाण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि प्रान्तीय तदर्थ समिति के दिनांक 05/08/2024 के पत्र के क्रम में सदस्यता को क्षेत्रीय शाखावार अंतिम रूप दिया गया।

Featured Image

फर्म, सोसाइटी एवं चिट्स देहरादून के दिनांक 26/07/2024 के पत्र के अनुसार क्षेत्रीय शाखाओं द्वारा सदस्यता सूची को 18 अगस्त 2024 के बाद जनपद से अनुमोदन कराते हुए, निर्वाचन प्रक्रिया को आगे बढाने हेतु यथाशीघ्र प्रकाशित किया जाएगा। इसके साथ ही सूची का प्रकाशन क्षेत्रीय व जनपदीय ग्रुप में शेयर करते हुए। समाचार पत्रों के माध्यम से प्रमुख स्थानों पर चस्पा किया जाएगा। सूची प्रकाशन के एक माह बाद निर्वाचन सुनिश्चित किया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंध कार्यकारिणी के साथ-साथ जनपदीय साधारण सभा के प्रतिनिधियों का निर्वाचन आवंटित संख्या के आधार पर किया जाएगा। निर्वाचन तिथि,स्थान व पर्यवेक्षक नियुक्ति पर निर्वाचन से कम से कम एक सप्ताह पूर्व निर्णय लिया जाएगा। जिसकी सूचना पृथक से प्रेषित की जाएगी। बैठक में विक्रम सिंह झिंक्वाण, जिला मंत्री दिनेश चन्द्र भट्ट, जनपदीय कोषाध्यक्ष रघुबीर सिंह बुटोला, अनूप नेगी, लक्ष्मी नेगी, कालिका भट्ट, त्रिलोक बिष्ट, बुद्धिबलभ् सेमवाल, कुवंर सिंह नेगी, कैलाश मैठाणी, अनिल उनियाल, प्रबल सिंह मिंगवाल, नीलम बिष्ट,हरीश गिरी, दीपेंद्र बिष्ट, विजयराम गोस्वामी, बेनी प्रसाद भट्ट, विपिन त्रिपाठी, सतेन्द्र नेगी जी सहित अन्य शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।