दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की उस महिला चिकित्सक को न्याय दिलाने की मांग और देश भर में महिलाओ के साथ बढ़ रहे अपराधों की विरोध में अगस्त्यमुनि में विशाल रैली (जुलूस) निकाला गया। जिसमें सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पीजी कॉलज से शुरू हुए प्रदर्शन में नारेबाजी करते हुए छात्र-छात्राऐ विजयनगर होते हुए अगस्त्यमुनि बाजार पहुंचे।

Featured Image

छात्र संघ अध्यक्ष व जिला संयोजक नितिन नेगी, जिला सह संयोजक प्रवेश कुमार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरव भट्ट, पूर्व छात्र महासंघ अध्यक्ष संतोष त्रिवेदी, छात्र महासंघ कोषाध्यक्ष भानु चमोला, प्रांत सह संयोजक (सोशल मीडिया) अभिनव भट्ट, प्रांत संयोजक (खेलो भारत गतिविधि) निवास चमोला, नगर मंत्री (अगस्त्यमुनि) मिलन रावत, नगर मंत्री (तिलवाड़ा) लोकेश राणा, छात्र नेता आर्यन करासी, अनुष्का सेमवाल, प्रिंस बमोला, शैलजा, स्नेहा, विक्की, गणेश गोस्वामी, श्वेता, सलोनी, शिवम, दिव्यांशु, हितेश, आयुष सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।