हरीश गुसांई  / अगस्त्यमुनि।  दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। मुख्यमंत्री के अगस्त्यमुनि आगमन पर विभिन्न संगठनों ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिए। मुख्यमंत्री का दौरा निरस्त होने के कारण उन्होंने यह ज्ञापन रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी को सौंपे जिन्होंने आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को मुख्यमंत्री के सम्मुख रखी जायेगी। ग्राम प्रधान बावई ने बावई से क्यार्क बैंड तक मिसिंग लिंक मोटर मार्ग के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया कि उक्त मोटर मार्ग पर कार्य गतिमान था परन्तु 3 कास्तकारों की आपत्ति के

Featured Image

कारण यह रूका हुआ है। जिस पर लोनिवि द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। उक्त सड़क के लिए पहले ही भूमि दे चुके कास्तकार अब अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उक्त सड़क बनने से तल्ला नागपुर एवं दशज्यूला काण्डई की कई ग्राम पंचायतें सीधे ब्लॉक मुख्यालय अगस्त्यमुनि से जुड़ रही हैं साथ ही उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र छात्राओं को कम दूरी चलनी होगी जो उनका समय एवं धन दोनों बचायेगा। ग्राम प्रधान देवेश्वरी देवी ने उक्त लिंक रोड के कार्य कोे यथाशीघ्र पुनः प्रारम्भ करने की मांग की है। सिल्लाबामण गांव क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य कुलदीप कण्डारी ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। जिसमें मुख्यतः गंगानगर पठालीधार का स्थाई समाधान एवं उक्त सड़क का भूस्खलन क्षेत्र में पुनर्निर्माण, थाना अगस्त्यमुनि से पेट्रोल पम्प तक राष्ट्रीय राजमार्ग का सुधारीकरण एवं नाली निर्माण, हिमवंत कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल के अन्तिम आवास पंवालिया में भूमि कटाव से बचाव हेतु सुरक्षा दीवार, अगस्त्यमुनि बाईपास एवं कुण्ड बाईपास की थ्नर्माण शीघ्र प्रारम्भ करने, केदारनाथ धाम को सड़क मार्ग से जोड़ने, राइका कमसाल में इण्टर कक्षाओं में कला वर्ग के विषय खोलने तथा उसमें शिक्षकों की नियुक्ति करने तथा अगस्त्यमुनि आईटीआई की कक्षाओं का शीघ्र संचालन करने की मांग की है। नगर उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी ने नगर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। जिसमें मुख्यतः नगर क्षेत्र में नदी किनारे पर एक बड़ी पार्किंग की व्यवस्था, अगस्त्यमुनि बाई पास के अधूरे कार्य को यथाशीघ्र प्रारम्भ करने, बेड़ूबगड़ से थाना अगस्त्यमुनि तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामरीकरण करवाने तथा सीएचसी अगस्त्यमुनि में स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा निष्चेतक की यथाशीघ्र नियुक्ति करने की मांग की है।