हरीश गुसांई  / अगस्त्यमुनि।  दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो।  अपनी एक सूूत्रीय मांग एक राज्य एक पंचायत चुनाव को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि संगठन की संवाद यात्रा आज से प्रारम्भ हो गई। संवाद यात्रा का मुख्य उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों को एकजुट होकर संघर्ष के लिए तैयार करना है। इस संवाद यात्रा के तहत प्रदेश के 12 जिलों मेें जाकर ़ित्रस्त्रीय पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित कर आगे की रणनीति तय होगी। संवाद यात्रा के संयोजक जगत सिंह मर्तोलिया के नेतृत्व में पंच केदार गद्दी

Featured Image

स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ में पूजा अर्चना कर यात्रा का शुभारम्भ किया गया। जिसके बाद संवाद यात्रा अगस्त्यमुनि पंहुची तथा ब्लॉक सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद किया गया। जिसमें अगस्त्यमुनि, जखोली तथा ऊखीमठ ब्लॉक के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। ब्लॉक प्रमुख अगस्त्यमुनि विजया देवी की अध्यक्षता में हुए संवाद कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए यात्रा संयोजक जगत सिंह मर्तोलिया ने कहा कि प्रदेश में हरिद्वार को छोड़कर 12 जिलों में एक साथ चुनाव होते हेैं जबकि हरिद्वार में अलग से होते हैं। संगठन की मांग है कि माननीय प्रधानमंत्री एक देश एक चुनाव पर समिति गठन कर जनता से राय मशवरा कर रहे हैं। ऐसे में उत्तराखण्ड के 12 जनपदों के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि उत्तराखण्ड सरकार से मांग कर रहे हैं कि एक प्रदेश एक पंचायत चुनाव करवा कर प्रधान मंत्री के सपनों को साकार करें। उत्तराखण्ड के 12 जनपदों के प्रचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाकर हरिद्वार के साथ ही पूरे प्रदेश में एक साथ पंचायत चुनाव करायें जायें। इसी मांग को लेकर संगठन प्रदेश के 12 जिलों में संवाद यात्रा के तहत त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करेगा। यात्रा का शुभारम्भ रूद्रप्रयाग जनपद के ऊखीमठ से बाबा केदार का आशीर्वाद लेकर किया गया। जो 4 सितम्बर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधान सभा क्षेत्र चम्पावत में गोलज्यू महाराज के दरबार में न्याय की अर्जी लगाकर सम्पन्न होगी। इस सबके बाबजूद यदि उत्तराखण्ड सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो 70 हजार पंचायत प्रतिनिधि आक्रोषित होकर सड़कों पर आन्दोलन करेंगे। तथा मुख्यमंत्री आवास का घेराव सहित उग्र आन्दोलन होगा। इस यात्रा में उनके साथ प्रदेश सचिव सुधीर रतूड़ी, प्रदेश महामंत्री विनोद विजल्वाण, संदीप पुष्पाण, देवेन्द्र भण्डारी, देवेन्द्र नेगी आदि चल रहे हैं। संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिपंस कुलदीप कण्डारी ने कहा कि कोई भी संघर्ष विजय तब प्राप्त करता है जब एकजुट होकर संघर्ष किया जाय। एसलिए संगठन में एकता होना आवश्यक है। इस अवसर पर प्रधान संगठन के ऊखीमठ अध्यक्ष सुभाष रावत, अगस्त्यमुनि के विजयपाल राणा, रूेपंस याशवन्त नेगी, प्रधान सन्तोष भट्ट, राजेश बिष्ट सहित कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।