अगस्त्य रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित राधा-कृष्ण प्रतियोगिता में सान्वी एवं ईशानी की जोड़ी ने प्रथम, बच्चों का उमड़ा उत्साह
1 min read26/08/2024 3:38 pm
दस्तक पहाड न्यूज/ अगस्त्यमुनि।
अगस्त्यमुनि में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। श्री अगस्त्य रामलीला कमेटी द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राधा कृष्ण प्रतियोगिता के आयोजन के साथ ही भव्य एवं दिव्य श्रीकृष्ण झांकी का आयोजन किया गया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह के पहले सत्र में राधा कृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 40 से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सान्वी एवं ईशानी की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्रेया एवं देवांशी ने द्वितीय तथा बैभव एवं आराध्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को आयोजकों द्वारा सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जन्माष्टमी के अवसर रामलीला कमेटी द्वारा पहली बार राधा कृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 3 वर्ष से 10 वर्ष तक के बच्चों को राधा कृष्ण बनकर मंच पर दो मिनट तक नृत्य करना था। पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता को स्थानीय लोगों ने हाथों हाथ लिया और बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। कई बच्चे तो केवल कृष्ण या केवल राधा बनकर ही आये थे। जिन्हें प्रतिभाग करने का अवसर नहीं मिला। क्योंकि प्रतियोगिता में राधा कृष्ण की जोड़ी ही प्रतिभाग कर सकती थी। खेल मैदान अगस्त्यमुनि में बने पाण्डाल में प्रतियोगिता का प्रारम्भ मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष राजीव चौहान एवं एसबीआई शाखा प्रबन्धक अनूप असवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने रामलीला कमेटी को इस अनूठी पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इससे नन्हें मुन्ने बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। विशिष्ट अतिथि शाखा प्रबन्धक अनूप असवाल ने कहा कि बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को अपने मोहपास में देर तक बांधे रखा। यह कार्यक्रम की सफलता है। जिपंस सुमन नेगी ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि सनातन धर्म की रक्षा हेतु ऐसे कार्यक्रम होने आवश्यक हैं जिसमें हमारी भविष्य की पीढ़ी अपनी संस्कृति को समझ सके। कमेटी के सचिव विक्की आन्नद सजवाण ने सभी आगन्तुक अतिथियों एवं जनता का सहयोग हेतु आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कमेटी के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नपं अगस्त्यमुनि, पुलिस प्रशासन एवं समिति के सभी सदस्यों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य गंगाराम सकलानी ने किया। जबकि कमलकांत सेमवाल, ललिता रौतेला तथा प्रकाश बड़वाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। श्री कृष्ण जन्माष्टी समारोह के दूसरे सत्र में दोपहर बाद जवाहरनगर से थाना अगस्त्यमुनि तक श्री कृष्ण झांकी एवं नृत्य मण्डली द्वारा भव्य एवं दिव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जो देर सांय तक चली। इस अवसर पर कमेटी के संरक्षक श्रीनन्द जमलोकी, चन्द्र सिंह रावत, शशिधर सेमवाल, व्यापार संघ के प्रदेश मंत्री मोहन रोतेला, कमेटी के उपाध्यक्ष सौरव बिष्ट, कोषाध्यक्ष अनुराज खत्री,, प्रबन्धक सुशील गोस्वामी, बलदीप कण्डारी, बाघ सिंह, नवीन बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी, उमा कैन्तुरा, विनीता रौतेला, जितेन्द्र रावत, अखिलेश गोस्वामी, ताजबर बिष्ट, हेमन्त फरस्वाण आदि रहे।
Advertisement

Advertisement

फोटो – कृष्ण जन्माष्टमी पर राधा कृष्ण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चे।
Read Also This:
Advertisement

अगस्त्यमुनि।
सहारा न्यूज ब्यूरो। बामसेफ ईकाई जिला रुद्रप्रयाग एवं मूल निवासी संघ का 8वाँ कलस्टर अधिवेशन विकास खंड सभागार अगस्त्यमुनि में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, अति विशिष्ट अतिथि प्रमुख अगस्त्यमुनि विजया देवी, विशिष्ट अतिथि सरोज लाल टमटा, माधू लाल आर्य, रघुवीर लाल भारती, रमेश कुमार टमटा एवं कुँवर लाल आर्य मंचासीन रहे। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भुवनेश्वरी चंदानी एवं राज्य उपाध्यक्ष बामसेफ उत्तराखण्ड धर्मवीर सैलानी द्वारा की गयी। अधिवेशन एससी, एसजी तथा ओबीसी समाज की महिलाओं द्वारा योगदान किया गया एवं संविधान से छेड़छाड़ की भर्त्सना की गयी। वक्ताओं द्वारा संविधान में वर्णित सिद्धांतों एवं अधिकारों पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा की गयी। अधिवेशन का सफल संचालन संयुक्त रूप से बामसेफ की रूद्रप्रयाग इकाई के सन्तोष कुमार काला एवं जिला इकाई के उपाध्यक्ष महावीर रंगवाण द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष वामसेफ धीरज श्रीकोटी, जिला प्रभारी बामसेफ रुद्रप्रयाग धनी बैरवाण, वीरपाल पर्सवाण, धर्मेन्द्र तिनसोला, कुँवर डंगवाल, राकेश धारकोटी, राजपाल कुमार, सुन्दर लाल आर्य, बिट्टू राज, हर्षपाल, राजेश कुमार एवं अन्य मूलनिवासी बहुजन उपस्थित रहे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अगस्त्य रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित राधा-कृष्ण प्रतियोगिता में सान्वी एवं ईशानी की जोड़ी ने प्रथम, बच्चों का उमड़ा उत्साह
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129