दीपक बेंजवाल / दस्तक पहाड न्यूज
“सफलता की सबसे खास बात है कि वो मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है”….रूद्रप्रयाग जनपद वासी अपने इन होनहार युवाओं की सफलता पर फिदा है बल्कि हर कोई गौरवान्वित भी महसूस कर रहा है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में रूद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि और जखोली विकासखंड के नौ युवाओं के चयन से खुशी की लहर छाई है।
परिणाम सूची में सातवीं रैंक हासिल करने वाले समीरण भट्ट का पुलिस उपाधीक्षक पद पर चयन हुआ है। समीरण मूलतः ग्राम गुनाऊँ के निवासी है। वर्तमान में उनका परिवार रूद्रप्रयाग नगर के हितडांग में रहता है। उनके पिता शिवप्रसाद भट्ट उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक से प्रबन्धक के पद पर सेवानिवृत्त हो चुके है। माता श्रीमती लक्ष्मी भट्ट राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रौठीया भरदार में प्रधानाध्यापिका के पद पर तैनात है। इनकी तीन बहिने भी सरकारी सेवा में तैनात है। जिनमें से दो बड़ी बहिन बैंक में और एक बहिन सर्जन है। इनका छोटा भाई एनडीए खण्डकवाशला में प्रशिक्षु है। इससे पूर्व समीरण का फोरेस्ट रेंजर के पद पर चयन हुआ। समीरण की प्रारंभिक शिक्षा गुरूराम राय तिलणी और गुरूनानक एकेडमी देहरादून में हुई। इसके बाद पंतनगर से बीटैक और उसके बाद आई आई टी भुवनेश्वर से क्लाइमेट सांइस की शिक्षा प्राप्त की है।
तहसील बसुकेदार के किमाणा दानकोट गाँव के युवा योगेंद्र सेमवाल का उप शिक्षा अधिकारी पद पर चयन हुआ है। योगेन्द्र की माता श्रीमती कमला देवी और आईटीबीपी से सेवानिवृत्त पिता घनश्याम दत्त सेमवाल ने बेटे की सफलता का श्रेय उसकी लगन और मेहनत को दिया है। योगेंद्र की शिक्षा दीक्षा श्रीनगर से हुई है। योगेन्द्र की सफलता पर किमाणा गाँव समेत बसुकेदार क्षेत्र को लोगों ने प्रसन्नता जताई है।
नगर पंचायत तिलवाड़ा सुमाड़ी वार्ड निवासी श्रीनंद प्रसाद नौटियाल के सुपुत्र नितिन नौटियाल का उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (PCS)में जिला उद्यान अधिकारी पद पर चयन हुआ है। नितिन की कड़ी मेहनत व माता पिता के आशीर्वाद ने इस सफलता को साकार किया। तिलवाड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता हैप्पी असवाल नितिन को बधाई देते हुए कहते है कि सफलता का यह क्षण आपके दृढ़ संकल्प का प्रमाण है यह आपके व्यक्तित्व को परिभाषित करती है और समाज के प्रति आपकी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि समाज को मजबूत व आत्मनिर्भर बनाने में आप अपना पूर्ण योगदान देंगे।
कंडारा गांव के अभिलाष गैरोला का कारागार अधीक्षक के पद पर चयन हुआ है। वह अभी प्रभारी आरटीओ काशीपुर में कार्यरत हैं। अभिलाष की प्रारंभिक शिक्षा गुप्तकाशी में हुई। उनके पिताजी स्व. विजय प्रसाद गैरोला वहां अध्यापक थे। वर्तमान में कार्यस्थल हल्द्वानी में अपनी माताजी श्रीमती मधुबाला देवी और धर्मपत्नी और एक माह की बेटी के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी भी आरटीओ कार्यालय में हल्द्वानी में कार्यरत है।देहरादून से बीएससी और एम ए इतिहास करने के बाद SSB कमांडेंट के पद पर उनका चयन हुआ। दो वर्ष वहां जॉब करने के बाद फिर उत्तराखण्ड परिवहन विभाग में उनका चयन हुआ और वर्तमान में 5 साल यहां उनकी सेवा पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 में दो बार IAS के इंटरव्यू तक पहुंचे, मगर किस्मत ने साथ नहीं दिया। फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार प्रयास करते रहे। उनकी IAS बनने की यह कोशिश अभी भी जारी रहेगी। कंडारा गाँव में उनके परिजन देवानंद गैरोला सहित क्षेत्र वासियों ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
अगस्त्यमुनि ब्लॉक के फलई गांव के अंकित राज का चयन एसडीएम के पद पर हुआ है। अगस्त्य पब्लिक स्कूल जवाहरनगर, गंगानगर में प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त कर जवाहर नवोदय विद्यालय जाखधार से इण्टर परीक्षा उत्तीर्ण की। द्वाराहाट इन्जीनियरिंग कालेज से बीटेक करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की। वर्तमान में वह नैनीताल हाई कोर्ट में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्य कर रहे हैं। इस वर्ष उन्होंने यूपीएससी की प्रारम्भिक परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। अंकित के पिता मदन राज कीर्तिनगर में बीओ कार्यालय में प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी हैं तथा माता रंजना देवी गृहणी हैं।
जखोली ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र डांगी खोड़ के दीपक सेमवाल ने राज्य कर विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर नियुक्ति पाई है। उनके पिता चक्रधर सेमवाल अगस्तयमुनि ब्लॉक में खण्ड विकास अधिकारी के पद पर रह चुके हैं तथा रायपुर ब्लॉक से सेवा निवृत हुए हैं। जबकि माता सुधा देवी गृहणी हैं। दीपक के बड़े भाई नीरज सेमवाल भी पीसीएस पास कर देहरादून में पुलिस विभाग में सीओ के पद पर कार्य कर रहे हैं। दीपक ने प्रारम्भिक शिक्षा अगस्त्यमुनि से पाई है। एलएलबी पास दीपक पांच बार नेट क्वालीफाई कर चुके हैं।
वहीं अगस्त्यमुनि ब्लॉक के डांगी गुनाऊं की गुंजन खोनियाल ने भी राज्य कर विभाग में सहायक आुक्त के पद पर नियुक्ति पाई है। गुंजन के पिता विनोद खोनियाल राउप्रावि चोपता में सहायक अध्यापक के पद पर कार्य कर रहे हैं। गंुजन की प्रारम्भिक शिक्षा चोपता में ही हुई है।
अगस्त्यमुनि की अक्षिता भट्ट का चयन उद्यान विकास अधिकारी के पद पर हुआ है। वरिष्ठ पत्रकार नीलकंठ भट्ट की पुत्री अक्षिता भट्ट का इससे पूर्व लोअर पीसीएस पास कर मार्केटिंग इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति हुई थी। अगस्त्यमुनि में जन्मी अक्षिता भट्ट ने ब्लूमिंग बड्स स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर एसजीआरआर देहरादून से इंटर किया। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से बीएससी और एमएससी, जेआरएफ महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर (राजस्थान) से करते समय नेट क्वालीफाई भी किया। अक्षिता की मां बबली भट्ट आजीविका के रीप मिशन में देहरादून में कार्यरत हैं।
अगस्त्यमुनि ब्लॉक के जगोठ ग्राम निवासी पवन सिंह कण्डारी का चयन खण्ड विकास अधिकारी के पद पर हुआ है। पवन सिंह कंडारी वर्तमान में लोअर पीसीएस परीक्षा पास कर मार्केटिंग इंस्पेक्टर के पद पर कार्य कर रहे हैं। पवन के पिता लोकपाल कंडारी का कुछ वर्ष पूर्व निधन हो चुका है, जबकि माता कुसुम देवी गांव में ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं। पवन ने इंटर राइका मनसूना और ग्रेजुएशन डीबीएस कॉलेज देहरादून से किया है। प्रतिभा के धनी पवन ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर कई सफलताएं हासिल की हैं। इन्होंने हिंदी विषय में नेट जेआरएफ और अभी हाल ही वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा (रेंजर) परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।
इन युवाओं के पीसीएस परीक्षा पास करने पर विभिन्न व्यक्तियों एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े व्यक्तियों ने उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनायें प्रेषित की हैं। बधाई देने वालों में रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत, आशा नौटियाल, सीमान्त अनुश्रवण परिषद् के उपाध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट, पूर्व दर्जाधारी अशोक खत्री, शैलपुत्री ऐश्वर्या रावत, प्रमुख विजया देवी, प्रमुख प्रदीप थपलियाल, निवर्तमान नपं अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, शकुन्तला जगवाण, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख रमेश बेंजवाल, महावीर रमोला, व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी, पूर्व अध्यक्ष नवीन बिष्ट, प्रधान संगठन के अध्यक्ष विजयपाल राणा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण, ब्लॉक अध्यक्ष हरीश गुसाईं, फलई के पूर्व प्रधान महेन्द्र राणा, व्यापार संघ के प्रदेश मंत्री मोहन रौतेला, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री अनूप सेमवाल, सांसद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी, राशिसं के जिलाध्यक्ष नरेश भट्ट, महामंत्री आलोक रौथाण, प्राशिसं के जिलाध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण, तिलवाड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष संजू जगवाण, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर जगवाण, मान सिंह जगवाण, प्रधान संगठन अगस्त्यमुनि के पूर्व अध्यक्ष विक्रम नेगी, प्रधान ग्राम सभा डांगी गुनाऊँ बृजमोहन वशिष्ठ, कांग्रेस नेता कुंवर लाल आर्य, पूर्व प्रधान बलबीर लाल
आदि रहे।