दस्तक पहाड न्यूज  / ऊखीमठ  रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ ब्लॉक में प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती के विरोध में माध्यमिक शिक्षकों का आंदोलन तेज होने लगा है। सोमवार को प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती का विरोध करते हुए शिक्षकों ने राजकीय शिक्षक संघ आवाह्न पर ऊखीमठ के 21 विद्यालयों में चौक डाउन कर दिया है। इस दौरान माध्यमिक शिक्षकों ने शैक्षिक व अन्य कार्यों को पूरी तरह ठप कर दिया और सरकार से प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के आदेश को रद्द करने की मांग की। इस कारण चोक डाउन से शिक्षण कार्य पूरी

Featured Image

तरह प्रभावित हो गए हैं। राजकीय शिक्षक संघ ऊखीमठ के ब्लॉक मंत्री अजय भट्ट ने बताया की ब्लॉक के राइका लमगौंडी, ल्वारा, गुप्तकाशी, नारायणकोटी, खुमेरा, फाटा, त्रियुगीनारायण, कोटमा, राँसी, राऊलेंक, मनसूना, ऊखीमठ, मक्कूमठ, पलद्वाड़ी, समेत राजकीय बालिका हाईस्कूल ऊखीमठ, राउमावि तुलंगा, देवर, कालीमठ, दैड़ा सहित 22 विद्यालयों चौक डाउन कर शैक्षिक कार्यो का पूर्ण बहिष्कार किया गया। यदि सरकार इस भर्ती प्रक्रिया को निरस्त नहीं करती है तब तक आन्दोलन जारी रहेगा।