रोड़ नहीं तो वोट नहीं, 14 साल के इंतज़ार के बाद ध्रुवनगर परकण्डी में अनुसूचित जाति के 85 परिवारों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान
1 min read03/09/2024 4:55 pm
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज। सड़क की राह देखते 85 परिवारों की आँखे अब पथरा गई है। ऐसे में तीसरी दुनिया में जीने को मजबूर ध्रुवनगर परकण्डी के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को पत्र लिखकर चुनाव बहिष्कार करने की मंशा जाहिर की है। सामाजिक कार्यकर्ता खुशाल चन्द्र करेठा, ग्रामीण राजकुमार भारती, उदयलाल, रघुलाल, अनिल कुमार बताते है ध्रुवनगर परकण्डी तहसील ऊखीमठ के लिए 2009-10 से भीरी मक्कूमठ मोटरमार्ग पर ग्राम परकण्डी, भदूड़ी तोक से ध्रुवनगर-परकण्डी पहुंच मोटरमार्ग निर्माण हेतु अनुरोध किया जा रहा है। यहाँ अनुसूचित जाति के 85 परिवार रहते हैं। रोजमर्रा की जरूरतो के साथ गांव में अस्वस्थ बीमार और प्रसूति अवस्था में पैदल सफर कठिनाई भरा है। हम कई बार लिखित और मौखिक अनुरोध विभाग और जनप्रतिनिधियों से कर चुके है। लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रही है।
Advertisement

Advertisement

ग्राम प्रधान अनीता देवी और महिला मंगल दल अध्यक्षा कस्तूरा देवी बताती है कि इस सड़क के निर्माण के लिए शासनादेश संख्या 6700/119(2).11-129प्रा0आ0/2011 दिनांक 22/12/2011 में लम्बाई 4 किमी0 लागत 50.40 की स्वीकृति प्राप्त है। वित्तीय वर्ष 2011-12 हेतु 10 लाख की स्वीकृति भी मिली है। ग्रामसभा परकण्डी का अनापत्ति प्रमाण पत्र भी पूर्व में ही विभाग को प्रेषित किया गया है। किन्तु पी0डब्लू0डी० ऊखीमठ द्वारा कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नही हो रही है। जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।इसको देखते हुए समस्त ग्रामवासी ध्रुवनगर परकण्डी द्वारा आगामी चुनावों में ध्रुवनगर-परकण्डी पहुंच मोटरमार्ग निर्माण होने तक पूर्णरूप से चुनाव बहिष्कार करते हुए रोड़ नही तो वोट नही कार्यक्रम किया जायेगा जिसका सम्पूर्ण
उत्तरदायित्व विभाग को होगा।
Read Also This:
Advertisement

ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा जहां से भी सर्वेक्षण किया जाय वह सभी ग्रामवासियों द्वारा मान्य होगा तथा शीघ्र भुवनपर-परकण्डी मोटरमार्ग से ग्राम ध्रुवनगर-परकण्डी गाँव को जोड़ा जाए।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रोड़ नहीं तो वोट नहीं, 14 साल के इंतज़ार के बाद ध्रुवनगर परकण्डी में अनुसूचित जाति के 85 परिवारों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129