हरीश गुसांई  / अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का दूसरा चरण 12 सितम्बर से सीतापुर से प्रारम्भ होगा। द्वितीय चरण की पद यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण की अध्यक्षता में ब्लॉक कांग्रेस के कार्यालय अगस्त्यमुनि में सम्पन्न हुई बैठक में केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा की सफलता के लिए सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जोश खरोश के साथ पद यात्रा

Featured Image

में शामिल होने का आह्वान किया गया। जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण ने बताया कि केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पद यात्रा पूर्व में हरिद्वार से प्रारम्भ हुई थी। जो कि सीतापुर तक पहुंच गई थी। परन्तु 31 जुलाई को केदारनाथ पैदल मार्ग पर भारी भूस्खलन के कारण भीषण आपदा आने से केदारनाथ यात्रा बुरी तरह से प्रभावित हो गई थी। इस आपदा में जान माल की भारी क्षति हुई। जिसको देखते हुए कांग्रेस ने अपनी पद यात्रा को स्थगित कर दिया था। अब जब हालात सामान्य हुए हैं तो प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने 12 सितम्बर से पद यात्रा प्रारम्भ करने का ऐलान किया है। जो कि पूर्व में स्थगित स्थान सीतापुर से प्रारम्भ होगी। 11 सितम्बर को प्रदेश अध्यक्ष के साथ शीर्ष नेता सीतापुर रात्रि विश्राम के लिए पहुंचेंगे। जिनका ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अगस्त्यमुनि, जखोली एवं ऊखीमठ द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा। पीसीसी सदस्य कुलदीप कण्डारी ने कहा कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर आई आपदा में मृतकों की संख्या पर सरकार ने चुप्पी साध रखी है। सरकार को केवल उपचुनाव की लगी है। ओर उसी को ध्यान में रखकर मुआवजे की बन्दर बांट करने का सपना संजाये हुए है। कांग्रेस भाजपा के इस सपने को कभी पूरा नहीं होने देगी। केदारनाथ धाम के नाम पर दिल्ली में हुई लूट को केदारनाथ की जनता कभी माफ नहीं करेगी। जिपंस विनोद राणा ने कहा कि इस बार केदारनाथ यात्रा में जिस प्रकार से श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी थी उससे स्थानीय व्यापारी काफी खुश थे। परन्तु सरकार की अव्यवस्था के कारण यात्रा बिखर गई। जिससे स्थानीय व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। बैठक में नगर क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यापारी शत्रुघ्न नेगी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में प्रधान संगठन अध्यक्ष विजयपाल राणा, कांग्रेस अनु जाति विभा के महामंत्री कुंवर लाल आर्य, प्रदेश सचिव लक्ष्मण रावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश गुसाईं, जसपाल पंवार, मोहन रोतेला, त्रिभुवन बुटोला, पूर्व प्रमुख विनोद चन्द्रा, नवीन बिष्ट, हरीश कठैत, नगर अध्यक्ष भूपेन्द्र राणा, उमा भट्ट, देवेश्वरी नेगी आदि रहे।