14 अक्टूबर से प्रारम्भ होगी मन्दाकिनी घाटी की सुप्रसिद्ध अगस्त्य रामलीला, 16 सितम्बर से रिहर्सल प्रारम्भ
1 min read08/09/2024 10:23 pm
दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनि।
मन्दाकिनी घाटी की सुप्रसिद्ध अगस्त्य रामलीला के आगामी आयोजन हेतू रामलीला कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक कमलेश जमलोकी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कमेटी के संरक्षक गंगाराम सकलानी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के सफल आयोजन पर कमेटी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि इस बार के आयोजन में राधा-कृष्ण प्रतियोगिता ने जनता में उत्साह का संचार किया है। रामलीला कमेटी के सचिव विक्की आनंद सजवाण ने बैठक में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम के आय व्यय का ब्यौरा रखा। बैठक में निर्णय लिया गया कि रामलीला के आयोजन हेतु सभी कार्यों का विभाजन किया जाएगा। उन्होंने सभी से रामकार्य में सहयोग देने की अपील की है।
Advertisement

Advertisement

रामलीला की रिहर्सल 16 सितम्बर से शुरू होगी और आयोजन 14 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक किया जाएगा। रिहर्सल में आने वाले पात्र को ही मंचन में शामिल किया जाएगा। हेमंत फरस्वाण, जितेन्द्र रावत, माधव सिंह नेगी ने वास्तविक रिहर्सल करेने वाले को ही पाठ दिए जाने का समर्थन किया। बैठक में त्रिभुवन नेगी, सुशील गोस्वामी ने रामलीला को दिव्य और भव्य बनाने के लिए अहम सुझाव दिए। वही ललिता रौतेला ने कहा कि रामकार्य के लिए सभी का विश्वास प्रबल होना चाहिए। इस बार महिला पात्रों के चयन को भी प्राथमिकता दी जाएगी
Read Also This:
Advertisement

बैठक में हिमांशु भट्ट, नवीन बिष्ट, सौरभ बिष्ट, बलदीप सिंह कंडारी, विपिन रावत, विनीता रौतेला, उमा कैन्तुरा, अखिलेश गोस्वामी, ताजबर राणा, भुवन पुरोहित आदि उपस्थित रहे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
14 अक्टूबर से प्रारम्भ होगी मन्दाकिनी घाटी की सुप्रसिद्ध अगस्त्य रामलीला, 16 सितम्बर से रिहर्सल प्रारम्भ
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129