दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि। कारगिल युद्ध शहीद 36 आर0आर0/14 गढ़वाल राइफल, में तैनात सौड़ भट्टगाँव, जिला रुद्रपयाग निवासी राइफल मैन (न0-407583) कर्मेन्द्र सिंह के स्मारक का बुधवार 11 सितंबर को लोकार्पण किया जाएगा। शहीद की पत्नी वीर नारी बीना देवी ने बताया कि उनके पति ने देश की सर्वोच्च सेवा करते हुए मार्च 1999 में कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनकी स्मृति और सम्मान में उनका शहीद स्मारक पूर्व विधायक केदारनाथ मनोज रावत द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सौड़ भट्टगाँव

Featured Image

रुद्रप्रयाग में स्थापित किया गया है। बुधवार दिनाँक 11 सितंबर 2024 को मेरे पति के शहीद स्मारक का लोकार्पण एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम प्रातः 9 बजे रा0 उ0 प्रा0 वि0 सौड़ भट्टगाँव रुद्रप्रयाग में सम्पन्न होगा ।शहीद की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु मेरा आमंत्रण स्वीकार कर मुझे कृतार्थ करेंगे यह लोकार्पण कार्यक्रम गणेश गोदियाल पूर्व अध्यक्ष श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति व मनोज रावत  पूर्व विधायक केदारनाथ द्वारा किया जाएगा।