दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि। खेल निदेशालय उत्तराखण्ड़ देहरादून के तत्वावधान एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय अगस्त्यमुनि रूद्रप्रयाग द्वारा स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के अण्डर 17 बालकों की जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्टस स्टेडियम अगस्त्यमुनि में किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा समन्वयक रूद्रप्रयाग शिवसिंह नेगी एवं विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुसाईं द्वारा किया गया इस प्रतियोगिता

Featured Image

में जनपद रूद्रप्रयाग की 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में राइका पठालीधार विजेता एवं अउराइका अगस्त्यमुनि उपविजेता रहा। इस अवसर पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिवसिंह नेगी ने कहा कि खेल में अनुशासन का विशेष महत्व होता है। खिलाड़ी निरन्तर अभ्यास एवं अनुशासन से अपने खेल में निखार लाकर विजेता बनता है। विशिष्ट अतिथि हरीश गुसाईं ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने की नसीहत दी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच राइका क्यार्क बरसूड़ी और राइका गंगानगर रणधार के मध्य खेला गया जिसमें गंगानगर रणधार 22-11 अंको से विजयी रही। दूसरे मैच राइका पठालीधार ने राइका घ्ंाघासू बांगर कसे 20-02 से हराया। तीसरे मैच में अउ राइका अगस्त्यमुनि ने राइका सौंराखल को 13-11 से हराया। चौथे मैच में राइका गोर्ती ने राइका गंगानगर रणधार को 16-15 अंकों से हराया। पाँचवें मैच में राइका ऊखीमठ ने राइका कोठगी को 16-14 अंकों से हराया। छठवें मैचमें अउ राइका अगस्त्यमुनि ने राइका को 22-07 अंकों से हराया। सातवें मैच में राइका पठालीधार ने राइका ऊखीमठ को 17-12 अंकों से हराया। फाईनल मैच में राइका पठालीधार ने अउ राइका अगस्त्यमुनि को 17-13 अंकों से हराकर विजेता बनने का सौभाग्य पाया। अउ राइका अगस्त्यमुनि को उपविजेता से ही सन्तोष करना पड़ा। विजेता एवं उपविजेता टीमों को कबड्डी एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र बर्त्वाल एवं पीके रूडियाल द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरेन्द्र बत्वा्रल ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत से अधिक महत्व प्रतिभाग करने का होता है। विशिष्ट अतिथि पीके रूडियाल ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें प्रेषित की। खेल विभाग के कार्यालय सहायक टीएस राणा ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि खेल विभाग द्वारा समय समय पर विभिन्न खेलों की प्रतियोगितायें आयोजित की जाती हैं। जिससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने एवं दिखाने का भरपूर अवसर मिलता है। कार्यक्रम का संचालन आलोक नेगी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में मनवर सिंह नेगी, दीपक सिंह रावत, नगेन्द्र कुमार, सूरजपाल कुवॅर, नवीन कुमार, ऋतु नेगी आदि का सहयोग दिया।