हरीश गुसांई  / अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। जनपद स्तरीय मैथ्स विजार्ड राप्रावि धानी की अदिति एवं स्पैल जीनियस प्रतियोगिता में राप्रावि जाबरी की साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राप्रावि अगस्त्यमुनि में हुई प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य शिक्षा अधिकारी पीके बिष्ट ने दी प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने छात्र छात्राओं को शुभकामनायें प्रेषित की तथा निर्णायकों को शुचितापूर्ण ढंग से प्रतियोगिता सम्पन्न करने हेतु निर्देशित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी

Featured Image

अगस्त्यमुनि अतुल सेमवाल द्वारा प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया गया तथा कहा कि इस तरह का एक्सपोजर छात्र - छात्राओं के लिए बहुत लाभदायक होता है। जिला समन्वयक आशुतोष गौंड़ द्वारा प्रतियोगिता के दिशा निर्देश प्रदान किये गये। कार्यक्रम में सभी विकासखण्डों से प्रथम एवं द्वितीय प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। स्पैल जीनियस प्रतियोगिता में राप्रावि जाबरी की साक्षी ने प्रथम स्थान, रा०प्रा०वि० खलियान के सागर ने द्वितीय स्थान तथा राप्रावि रुद्रगढ़ की आरोही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में राप्रावि धानी की आदिति ने प्रथम, राप्रावि श्रीकोट के कृष्णव ने द्वितीय स्थान एवं राप्रावि सौंराखाल के अंशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता प्रतिभागियों द्वारा राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाएगा। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका देवानंद गैरोला, रघुवीर सिंह बुटोला, बेनीप्रसाद भट्ट, वीरेन्द्र सक्सेना तथा शैलेश मटियानी पुरस्कार विजेता श्रीमती अरूणा नौटियाल ने निभाई। कार्यक्रम में समग्र शिक्षा के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी अनुज भद्री, लेखाकार भूपेन्द्र सिंह नेगी, सनोध दुमागा एवं प्रतिभागी छात्र -छात्राओं के मार्ग दर्शक शिक्षक एवं उनके अभिभावकों मौजूद रहे।