दस्तक पहाड न्यूज  / रुद्रप्रयाग। निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 13 सितंबर को जनपद रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है।

Featured Image

अपर जिला मजिस्ट्रेट श्याम सिंह राणा द्वारा जारी किए गए आदेश में मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत छात्र - छात्राओं की सुरक्षा के मध्यनजर जनपद रूद्रप्रयाग के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में दिनांक 13.09.2024 को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इसके मध्यनजर जनपद के समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाड़ी केन्द्र दिनांक 13.09.2024 को बन्द रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी रूद्रप्रयाग एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी रूद्रप्रयाग को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे ।