शहीदों के नाम पर होंगी रुद्रप्रयाग जनपद की ये चार सड़क, कार्यवाही हेतु जारी हुए निर्देश
1 min read13/09/2024 4:13 pm
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग।
रुद्रप्रयाग जनपद में विभिन्न सरकारी संस्थानों का नाम शहीदों के नाम पर किए जाने के लेकर पहल सामने आई है। जनपद मुख्यालय पर इस संबंध में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान जनपद के चार शहीदों का नाम अलग-अलग मोटर मार्गों पर करने की कार्यवाही हेतु पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग व जखोली खंड को निर्देशित किया गया है।
Advertisement

Advertisement

अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि जनपद के अंतर्गत जिन मोटर मार्गों का नाम शहीदों के नाम पर किया जाना हैं उनमें पीएमजीएसवाई की सड़क *अखोड़ी-भणज मोटर मार्ग रा.मै. शहीद हुकम सिंह* का नाम पर किया जाना प्रस्तावित है। इसी तरह पीएमजीएसवाइ द्वारा निर्मित *सौरगढ़-चोपड़ा-भटगांव-बावई मोटर मार्ग का नाम रा. मै. शहीद कर्मेंद्र सिंह* के नाम पर, पीएमजीएसवाई की अन्य सड़क *कोटखाल-जागतोली मोटर मार्ग रा. मै. शहीद पूरण सिंह नेगी* तथा *घत्ती-खरगेड़ मोटर मार्ग का नाम रा. मै. शहीद मदन सिंह* के नाम पर किया जाना है।
Read Also This:
Advertisement

उन्होंने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को उनसे संबंधित सड़कों के नाम शहीद सैनिकों के नाम पर करने हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने तथा की गई कार्यवाही की आख्या से अविलंब अवगत कराने के भी निर्देश दिए हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
शहीदों के नाम पर होंगी रुद्रप्रयाग जनपद की ये चार सड़क, कार्यवाही हेतु जारी हुए निर्देश
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129