UKSSSC ने 257 पदों पर निकाली बम्पर भर्ती। ऐसे करें आवेदन
1 min read
17/09/20249:08 pm
दस्तक पहाड न्यूज / देहरादून।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तराखण्ड के विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ सीधी भर्ती के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्यपाल सचिवालय के अंतर्गत अपर निजी सचिव के 03 रिक्त पदों, विभिन्न विभागों के अंतर्गत वैयक्तिक सहायक के 249 रिक्त पदों, उत्तराखण्ड सूचना आयोग के अंतर्गत आशुलिपिक सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के 03 रिक्त पदों, वैयक्तिक सहायक आशुलिपिक ग्रेड-ii के 02 रिक्त पदों अर्थात कुल 257 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं।
आशुलिपिक सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (उत्तराखण्ड सूचना आयोग) – 03 वैयक्तिक सहायक/आशुलिपिक ग्रेड- ii (उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद्) – 02
कुल योग – 257
नोटः- रिक्तियों की संख्या बढ़ायी या घटायी जा सकती है।.
आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी विज्ञापन में दिये गये “ऑनलाइन आवेदन किए जाने हेतु प्रक्रिया” का भली भाँति अवलोकन कर लें। उपरोक्त पदों हेतु अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18/21 वर्ष से 42 वर्ष तक रखी गयी है।
आवेदन पत्र भरने में सहायता के लिए Toll Free No. 9520991172 या Whatsapp No 9520991174 या आयोग की E.mail Id: chayanayog@gmail.com पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
इस संबंध में विस्तृत विज्ञापन संख्याः 61/उ०अ० से०च०आ०/2024 दिनांक 17.09.2024 को आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अपलोड/ प्रसारित कर दिया गया है। कृपया विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन कर ही आवेदन पत्र भरें।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
UKSSSC ने 257 पदों पर निकाली बम्पर भर्ती। ऐसे करें आवेदन
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / देहरादून।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तराखण्ड के विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ सीधी भर्ती के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्यपाल सचिवालय के अंतर्गत
अपर निजी सचिव के 03 रिक्त पदों, विभिन्न विभागों के अंतर्गत वैयक्तिक सहायक के 249 रिक्त पदों, उत्तराखण्ड सूचना आयोग के अंतर्गत आशुलिपिक सह डाटा एण्ट्री
ऑपरेटर के 03 रिक्त पदों, वैयक्तिक सहायक आशुलिपिक ग्रेड-ii के 02 रिक्त पदों अर्थात कुल 257 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमन्त्रित
किए जाते हैं।
अपर निजी सचिव (उत्तराखण्ड राज्यपाल सचिवालय) – 03
वैयक्तिक सहायक (विभिन्न विभाग, उत्तराखण्ड) – 249
आशुलिपिक सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (उत्तराखण्ड सूचना आयोग) – 03 वैयक्तिक सहायक/आशुलिपिक ग्रेड- ii (उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद्) – 02
कुल योग – 257
नोटः- रिक्तियों की संख्या बढ़ायी या घटायी जा सकती है।.
आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी विज्ञापन में दिये गये “ऑनलाइन आवेदन किए जाने हेतु प्रक्रिया” का भली भाँति अवलोकन कर लें। उपरोक्त पदों हेतु अभ्यर्थियों
की आयु सीमा 18/21 वर्ष से 42 वर्ष तक रखी गयी है।
आवेदन पत्र भरने में सहायता के लिए Toll Free No. 9520991172 या Whatsapp No 9520991174 या आयोग की E.mail Id: chayanayog@gmail.com पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
इस संबंध में विस्तृत विज्ञापन संख्याः 61/उ०अ० से०च०आ०/2024 दिनांक 17.09.2024 को आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अपलोड/ प्रसारित कर दिया गया है। कृपया विस्तृत विज्ञापन
का अवलोकन कर ही आवेदन पत्र भरें।