जामू हैलीपैड सड़क पर ट्रैवलर हुआ अनियंत्रित, टला हादसा, पर हलक में अटकी जान
1 min read22/09/2024 2:41 pm
दस्तक पहाड न्यूज / फाटा।
केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फाटा के नजदीक जामू हैली पैड सड़क पर बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। यात्रियों को लेकर जामू हैलीपैड को जा रहा टैम्पो ट्रैवलर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर उतर गया। गनीमत रही कि वाहन के टायर किनारे पर ही अटक गए। आनन-फानन में ट्रेवल में बैठे सभि यात्री व चालक सुरक्षित बाहर निकल आये।
घटना लगभग दोपहर बारह बजे की है जब यात्रियों से सवार एक टैम्पों ट्रैवलर के पिछले टायर सडक से बाहर उतर गये ओर टैम्पों ट्रैवलर अचानक सडक के नीचे झूलने लगा। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाहन को लगभग 200 मी ऊपर जामू हैली पैड जाना था। राहत की बात यह रही कि वाहन खाई में गिरने से बाल बाल बच गया ओर उसमें सवार सभी यात्री चालक सहित सकुशल निकलने में कमयाब हुये। घटना की सूचना पर फाटा चौकी पुलिस मौके पर पहुँची।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
जामू हैलीपैड सड़क पर ट्रैवलर हुआ अनियंत्रित, टला हादसा, पर हलक में अटकी जान
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129