दीपक बेंजवाल  / दस्तक पहाड़ न्यूज  अगस्त्यमुनि।। श्री शाणेश्वर महाराज मंदिर समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रविवार को सिल्ला गाँव स्थित शाणेश्वर महाराज मंदिर परिसर में कमेटी अध्यक्ष वीरपाल सिंह रावत की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर पंच सिल्ला के ग्रामीण भी उपस्थित हुए।

Featured Image

बैठक में मंदिर समिति द्वारा किए गए दैनिक कार्य, जीर्णोद्धार कार्य के साथ संचालन व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। बैठक में समिति द्वारा यज्ञ के सफल आयोजन पर सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया गया। बैठक में मंदिर समिति की पुरानी कार्यकारिणी के कार्यकाल की समाप्ति पर नयी कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव रखा गया। अध्यक्ष वीरपाल सिंह रावत द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से श्री शाणेश्वर मंदिर समिति सिल्ला के अध्यक्ष पद पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पुरोहित, सचिव राजेन्द्र पंवार, कोषाध्यक्ष महावीर रावत, सह सचिव कथा वाचक अरविंद पुरोहित को मनोनीत किया गया। बता दें समिति के नए अध्यक्ष राजेन्द्र पुरोहित सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य है और संस्कृति, परंपरा के साथ साहित्य के विद्वान भी है। निरन्तर धार्मिक और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने वाले पुरोहित जी के चयन पर क्षेत्र वासियों ने प्रसन्नता प्रकट की है। क्षेत्र पंचायत सदस्य सावन नेगी ने बताया कि मंदिर समिति द्वारा अपने कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य किए गए है, जिनमें महायज्ञ का सफल आयोजन संपूर्ण क्षेत्र के लिए कल्याणकारी साबित हुआ है। सिल्ला धाम की महत्ता सर्वविदित है, बावजूद समिति ने पूर्ण मनोयोग से धाम की महत्ता को बढ़ाने के लिए सभी को साथ लेकर हमेशा प्रेरणादायक कार्य किए। उन्होंने नयी कार्यकारिणी के गठन पर सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई दी है। इस अवसर पर अनुसूया प्रसाद पुरोहित, मेधनीधर पुरोहित, विशम्बर दत्त नौटियाल , शेखर नौटियाल, दिनेश पुरोहित, राकेश नौटियाल, नरेंद्र रावत, संतोष रावत,मनोज नेगी, अमित पंवार, उमेश पंवार, दिगपाल पंवार, राजेन्द्र रावत, बाॅबी नेगी, अंकित पुरोहित, कैलाश चमोला समेत पंच सिल्ला के ग्रामीण मौजूद रहे।