दीपक बेंजवाल  / दस्तक पहाड़ न्यूज। अगस्त्यमुनि।। बसुकेदार तहसील के कौशलपुर गाँव निवासी एक विवाहिता की बीते 20 सितम्बर को उत्तरकाशी जनपद के पुरोला में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मृतका के भाई ने पुलिस में तहरीर देकर बहिन की हत्या की आशंका जताई है। मृतका का मायका दशज्यूला काण्डई तथा ससुराल  बसुकेदार तहसील के कौशलपुर गाँव में है। मृतका अपने पति के साथ कुछ समय से पुरोला उत्तरकाशी में रह रही थी। बीते 20 सितम्बर को वह अपने कमरे में मृत पायी गई।

Featured Image

[caption id="attachment_39156" align="alignnone" width="696"] मृतका विवाहिता[/caption] मृतका के भाई साहिल काण्डपाल पुलिस में तहरीर देकर दहेज उत्पीड़न और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाते हुए नरेश सेमवाल, उनकी माता और जीजा ने दहेज की भूख के चलते बहन यामिनी की हत्या की बात कही । वो कहते है कि इन सब के द्वारा काफी समय से यामिनी का मानसिक शोषण किया जा रहा था । हर बात पर उसको गलत ठहराना उसको नीचा दिखाना इन सब की दिनचर्या का हिस्सा बन चुका था। स्थिति को देखते हुए जब हमारे परिवार ने सोचा ही था की बहन यामिनी को मायके ले आएं तो इन सबको यह भी मंजूर न हुआ और उसकी हत्या करने की साजिश को अंजाम दे दिया। इतने से भी पेट न भरा तो अंतिम संस्कार होने के तुरंत बाद अपने शांतिदूतो को मेरे पास भेजकर समझौते का प्रस्ताव भिजवा दिया । रही समझौते की बात तो ये वही लोग हैं जो इंसान की जान की कीमत पैसे से तोलने में जरा सी भी शर्म नही दिखाते । जब तक में और मेरे रिश्तेदार लोग रुद्रप्रयाग से उत्तरकाशी पहुंचते , शव को नजदीकी अस्पताल नौगांव उत्तरकाशी में ले जाया जा चुका था और पंचनामा भारा जा चुका था। मेरी ओर मेरे परिवार का उत्तरकाशी पुलिस और उत्तराखंड सरकार से अनुरोध है कि इस मामले में हमे इंसाफ दिलाए और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाए।