हरीश गुसांई  / अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। प्रमाण पत्र वितरण करने के साथ ही खेल विभाग द्वारा आयोजित स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के अण्डर-17 आयु वर्ग के बालकों का जिला स्तरीय एथलेटिक्स विशेष आवासीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। प्रमाण पत्र वितरित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से खिलाड़ियों को अपने खेल में निखार लाने का अवसर मिलता है। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि

Featured Image

निरन्तर अभ्यास से अपने खेल में निखार लायें। प्रभारी जिला खेल अधिकारी मनोज चौहान ने बताया कि जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स के द्वारा बैटरी टेस्ट के आधार पर 25 बालकों का चयन किया गया। जिन्हें दिनांक 20 सितम्बर से 7 दिवसीय एथलेटिक्स का विशेष आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। उक्त विशेष प्रशिक्षण शिविर में जनपद रूद्रप्रयाग के तीनों विकासखण्डों के प्रतिभागियों ने कु0 आस्था नौटियाल एथलेटिक्स प्रशिक्षिका की देख-रेख में प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर खेल कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी टीएस रावत, अनिल भट्ट सहित सभी प्रशिक्षक एवं कार्यालय सहायक मौजूद रहे।