हरीश गुसांई  / अगस्त्यमुनि।  सहारा न्यूज ब्यूरो। प्राथमिक शिक्षक संघ रूद्रप्रयाग की शाखा अगस्त्यमुनि के अध्यक्ष पद पर अनूप नेगी, मंत्री गिरिजेश सेमवाल तथा कोषाध्यक्ष नीलम बिष्ट सहित सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ। गणपति वेडिंग पैलेस अगस्त्यमुनि में क्षेत्रीय शाखा की तदर्थ समिति के अध्यक्ष अनूप नेगी जी की अध्यक्षता में आयोजित शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं अधिवेशन में अगले तीन वर्षों के कलिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी और

Featured Image

अधिवेशन के प्रथम सत्र में प्रारंभिक शिक्षा की चुनौती में निपुण भारत अभियान व विद्या समीक्षा केन्द्र की भूमिका पर चर्चा व सुझाव पर प्रबुद्ध शिक्षकों द्वारा बिचार रखे गए। शिक्षकों द्वारा अवगत कराया गया कि प्रारम्भिक शिक्षा में शिक्षकों की कमी एवं शिक्षकों से अतिरिक्त कार्य लिए जाने, वर्तमान में आए दिन विभिन्न कार्यों को संसाधन विहीन विद्यालयों, एकल अध्यापकों के भरोसे संचालित विद्यालयों से करवाया जा रहा है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होना स्वाभाविक है। संगोष्ठी में प्रारम्भिक शिक्षा में कार्यरत क्षेत्रीय शाखा के 200 से अधिक शिक्षक सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। संगोष्ठी के द्वितीय सत्र में उत्तराखण्ड प्राशिसं जनपद रूद्रप्रयाग की क्षेत्रीय शाखा अगस्त्यमुनि की कार्यकारणी की निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ की गई। जिसमें क्षेत्रीय शाखा की आगामी तीन वर्षों के लिए सशक्त कार्यकारणी के लिए सभी निर्धारित 21 पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुए। विभागीय अधिकारी/निर्वाचन अधिकारी के रूप में राइका बसुकेदार के प्रधानाचार्य एलपी भट्ट एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रधानाध्यापिका जगोठ, श्रीमती सुनीता पुरोहित की देखरेख में सम्पन्न हुई चुनाव प्रक्रिया के बाद अध्यक्ष पद पर अनूप नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेनीप्रसाद भट्ट, उपाध्यक्ष अजय कुमार, नवीन सेमवाल, प्रभाकर बेंजवाल, विद्यादत्त सेमवाल एवं रेखा रावत, मंत्री गिरजेश सेमवाल, कोषाध्यक्ष नीलम बिष्ट, संयुक्त मंत्री सुनील भट्ट, उपमंत्री संदीप भट्ट एवं रमेश लाल, संगठन मंत्री सुरेन्द्र सोनियाल, दिनेश गोस्वामी, आनन्दपाल भण्डारी एवं सुनीता जगवाण, प्रचार मंत्री रजनी गोसाईं, कमला पंवार, विनय संजवाण तथा वीना पंवार, लेखाकार संगीता पंवार निर्विरोध चुने गये। कार्यक्रम में जनपदीय प्राथमिक शिक्षक संघ की तदर्थ समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह झिंक्वाण, जिला महामंत्री दिनेश चन्द्र भट्ट, त्रिलोक रावत, बीना रावत, नीलम रावत, दीपेंद्र बिष्ट, जगन्नाथ आर्य, कालिका प्रसाद भट्ट, उर्मिला शाह, शैलेन्द्र चौहान, हनीफ मोहम्मद, हेमंत चौकियाल, कैलाश नौटियाल, विनोद प्रकाश कोहली, सूरज सिंह नेगी, श्रीमती सरिता भट्ट, रमा सेमवाल सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।