वन क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी उदय सिंह रावत 39 वर्षों की सेवाकाल के बाद सोमवार को हुए सेवानिवृत्त, वन विभाग गुप्तकाशी ने दी विदाई
1 min read01/10/2024 11:56 am
रिपोर्टर – हरीश चंद्र / ऊखीमठ ।
वन विभाग गुप्तकाशी के वन क्षेत्राधिकारी उदय सिंह रावत 39 की सेवा के उपरांत सोमवार को सेवानिवृत्त हुए। सोमवार को वन विभाग गुप्तकाशी द्वारा विदाई समारोह कार्यकम रखा गया, जिसमें वन क्षेत्राधिकारी उदय सिंह रावत को साथी कर्मचारियों, अधिकारियों द्वारा पुष्प माला और अंग वस्त्र भेंटकर उन्हें सम्मान पत्र दिया गया।
Advertisement

Advertisement

Read Also This:
Advertisement

वन क्षेत्राधिकारी उदय सिंह रावत ने 4 सितंबर 1985 को वन एवं पर्यावरण की सेवा में पदार्पण किया व अपने 39 वर्षों के अनुशासित सेवाकाल की सेवावधि को 30 सितंबर 2024 को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरांत यूनिट अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं वहीं यूनिट अधिकारी उदय सिंह रावत ने कहा कि उनके साथ पूरा स्टाफ बहुत ही अच्छा था साथ ही उनके द्वारा जो कार्य छूटे गये हैं उन्होंने विभाग से पूरा करने का अनुरोध किया।
इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी अगस्त्यमुनि गुप्तकाशी हरिशंकर रावत, वन वीट अधिकारी अजय सेमवाल, विघारावत, नागेन्द्र पाल, कुलजीत नेगी, राजेश रावत, राहुल रावत, कम्पूटर आपरेटर सुभाष चन्द्र, दिलीप बिष्ट, राय सिंह महिला मंगल दल नैनी पोण्डार की अध्यक्ष बिनीता देवी, अनीता देवी, अनुराधा सुमित रावत, पुष्पा रावत, मोनिका रावत, मोनिका रावत, दिग्विजय रावत, शिशुपाल सिंह रावत, जयंती रावत, अमृता बिष्ट, जयत्री रावत, सहायक अभियंता संदीप रावत, अंकुर चौहान समेत वन विभाग गुप्तकाशी के समस्त कर्मचारी व आम जनमानस मौजूद रहे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
वन क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी उदय सिंह रावत 39 वर्षों की सेवाकाल के बाद सोमवार को हुए सेवानिवृत्त, वन विभाग गुप्तकाशी ने दी विदाई
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129