माध्यमिक विद्यालयों की शीतकालीन जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में अगस्त्यमुनि ब्लॉक बना चैम्पियन
1 min read03/10/2024 8:30 pm
हरीश गुसांई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। माध्यमिक विद्यालयों की शीतकालीन जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में अगस्त्यमुनि ब्लॉक के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए एक बार फिर से बालक एवं बालिका वर्ग की चैम्पियनशिप पर अपना कब्जा बरकरार रखा। खेल मैदान अगस्त्यमुनि में हुई प्रतियोगिता में अधिकांश ईवेण्ट में अगस्त्यमुनि के खिलाड़ियों ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बीईओ एवं प्रतियोगिता के संयोजक अतुल सेमवाल, अउ राइका अगस्त्यमुनि के प्रधानाचार्य एवं सह संयोजक संजय सजवाण एवं सह संयोजिका राबाइका अगस्त्यमुनि की प्रधानाचार्या रागनी नेगी ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करते हुए उन्हें बधाई देते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने की अग्रिम शुभकामनायें दी। प्रतियोगिता के दौरान अण्डर 14 बालक वर्ग की 100 मी दौड़ में अगस्त्यमुनि के अनीष प्रथम, प्रांजल डिमरी द्वितीय तथा सुमित तृतीय, 200 मी दौड़ में अग0 के अनीष प्रथम, जखोली के आरूष द्वितीय तथा नितिन तृतीय, 400 मी दौड़ में जखोली के राजसिंह प्रथम, अग0 के प्रांजल द्वितीय तथा पियूष तृतीय, 600 मी दौड़ में जखोली के राजसिंह प्रथम, अग0 के आयुष द्वितीय तथा जखोली के गुरूचरण तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की 100 मी दौड़ में अग0 की दिव्या प्रथम, जखोली की अनन्या द्वितीय तथा अग0 की पावनी राणा तृतीय, 200 मी दौड़ में अग0 की पावनी प्रथम, जखोली की अनन्या द्वितीय, तथा ऊखीमठ की गुंजन तृतीय, 400 मी दौड़ में अग0 की पावनी प्रथम, जखोली की शालनी द्वितीय तथा खुशी तृतीय, 600 मी दौड़ में अग0 की रेखा प्रथम, इन्दिरा द्वितीय तथा जखोली की आरूषी तृतीय स्थान पर रही। अण्डर 17 बालिका वर्ग की 100 मी दौड़ में अग0 की कीर्ति, सलोनी एवं ऊखीमठ की खुशी, 200 मी दौड़ में अग0 की महक तथा प्रज्ञा, जखोली की शीतल, 400 मी दौड़ में अग0 की प्रज्ञा, दिया एवं अनूषा, 800 मी दौड़ में अग0 की रिया, आरजू एवं ऊखीमठ की भावना, 1500 मी दौड़ में अग0 की रोशनी, रिया एवं ऊखीमठ की प्रिया क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग की 100 मी दौड़ में अग0 मोहित, आदित्य एवं जखोली के अमित, 200 मी दौड़ में मोहित, जखोली के अमित एवं अग0 के शुभम, 400 मी दौड़ में अग0 के अजय, जखोली के अंकित एवं अग0 के तनुज, 800 मी दौड़ में अग0 के कुनाल, ऊखीमठ के अर्पित एवं अग0 के शंकर, 1500 मी दौड़ में अग0 के दिब्यांशु, जखोली के अंकिम एवं ऊखीमठ के साहिल क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। अण्डर 19 बालिका वर्ग की 100 मी दौड़ में अग0 की अन्तिमा, दीपिका एवं जखोली की संजना, 400 मी दौड़ में अग0 की प्राची, अंजनी एवं ऊखीमठ की अम्बिका, बालक वर्ग की 100 मी दौड़ में अग0 के प्रह्लाद, ऊखीमठके साहिल एवं अग0 के रमन, 200 मी दौड़ में अग0 के प्रह्लाद, जखोली के अभिषेक एवं मंजीत, 800 मी दौड़ में अग0 के सौरव, अजय एवं जखोली के तुषार, 1500 मी दौड़ में अग0 के सौरव, जखोली के ऋषभ एवं अनुज क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में जिला क्रीड़ा समन्वयक शिवसिंह नेगी, ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक शेर मोहम्मद, सरोप सिंह, पद्मेन्द्र कुमार, पंकज जोशी, भानुप्रताप रावत, विपिन रावत, भगत गुसाईं, विमला राणा, रीना बागड़ी, नवेन्दु रावत, मीना बिष्ट, योगम्बर कण्डारी, रघुवीर खत्री आदि का सहयोग रहा।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
माध्यमिक विद्यालयों की शीतकालीन जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में अगस्त्यमुनि ब्लॉक बना चैम्पियन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129