दस्तक पहाड न्यूज  / रुद्रप्रयाग।  अगस्त्यमुनि विकासखण्ड के धनपुर पट्टी के भुनका गाँव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर से कुछ दूर पेड़ से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है और हत्या- आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच में जुट गई है।

Featured Image

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शुक्रवार की देर रात्रि को पुलिस को सूचना मिली की भुनका गाँव का नीरज राणा पुत्र विनोद राणा (26) गाँव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में बांज के पेड़ पर रस्सी से लटका है। घोलतीर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को पेड़ से नीचे उतारा और पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार नीरज राणा घर का इकलौता लड़का था। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। कोरोना काल से उनके पिता भी लापता चल रहे हैं। नीरज बम्बई में नौकरी करता था और आजकल घर छुट्टी आ रखा था। घर में उनकी माँ रहती है। शुक्रवार को सुबह 10-11 बजे जब गाँव की महिलायें जंगल जा रही थी तो उनके पीछे नीरज भी जा रहा था। महिलाओं ने जब नीरज से पूछा की कहां जा रहे हो तो उसने उन्हें बताया कि वे कुदाल की हैडिल (बेंन्ड) लेने जा रहा है। लेकिन जब देर सांय तक भी घर नहीं लौटा तो फिर नीरज की खोजबीन शुरू हुई। और वह घर से करीब डेढ़ किमी दूर बांज के पेड़ से लटका पाया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। प्रथम दृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है किन्तु नीरज की माँ इसे हत्या बता रही हैं हालांकि यह हत्या है या आत्महत्या यह जांच का विषय है। फिलहाल जिला चिकित्सालय में नीरज का पोस्टमार्टम चल रहा है।