भानु भट्ट  / बसुकेदार/ दस्तक पहाड न्यूज।  बसु केदार तहसील मुख्यालय के नैणी पोंडर गांव में 45 वर्षीय महिला पर घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया, महिला ने लड़कर बचाई खुद की जान। जानकारी के अनुसार आज शाम तीन बजे करीब नैणी पोंडर गांव की 45 वर्षीय फूलदेई देवी रोज की तरह घास लेने जा रही थी कि घर से मुश्किल दौ मीटर की दूरी पर ही घात लगाए

Featured Image

गुलदार ने अचानक महिला पर हमला कर दिया।  काफी मशक्कत के बाद महिला ने गुलदार से लड़कर अपनी जान बचाई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं महिला के पति राजेश बिष्ट ने आनन फानन में फूलदेई को स्वास्थ्य केंद्र बसु केदार में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर दिया गया है । महिला की हालत स्थिर है।