दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो / अगस्त्यमुनि। कैलाश लीला एवं रामजन्म के साथ ही श्री अगस्त्य रामलीला समिति अगस्त्यमुनि द्वारा आयोजित रामलीला का शुभारम्भ होगा। यह जानकारी देते हुए रामलीला समिति के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी एवं सचिव विक्की आनन्द सजवाण ने बताया कि मंगलवार 15 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाली रामलीला की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। इस बार की रामलीला में रामभक्तों को कई परिवर्तन भी दिखेंगे। रामलीला मंच पूरा सज चुका है। रामभक्तों को बैठने के लिए वाटरप्रूफ सीलिंग लगाई गई हैं। जिससे बरसात और

Featured Image

पाले से बचाव हो सके। इस बार रामलीला का मंच भी नया बनाया गया है। जिससे सभी रामभक्तों को रामलीला देखने में कोई दिक्कत नहीं होगी। जिपंस कुलदीप सिंह कण्डारी एवं सुमनसिंह नेगी द्वारा दिए गये सहयोग से ही यह सम्भव हो पाया। रामलीला कमेटी उनका हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करती है। पिछले एक माह से रामलीला समिति के सभी सदस्य रामलीला मंचन की तैयारियां कर रह हैं। सभी पात्रों ने अपनी अपनी रिहर्सल पूर्ण कर ली है। इस बार की रामलीला में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। पहली बार महिला पात्रों का अभिनय महिलायें ही कर रही हैं। मंगलवार को रामलीला में कैलाश लीला, श्रवण कुमार और रामजन्म की लीलाओं का मंचन होगा। इस अवसर पर समिति के प्रबन्धक सुशील गोस्वामी, उपाध्यक्ष सौरव बिष्ट, कोषाध्यक्ष अनुराज खत्री, सहसचिव जितेन्द्र रावत, निर्देशक अखिलेश गोस्वामी आदि मौजूद रहे।