दस्तक पहाड न्यूज  / रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा उपचुनावों 11 नामों की दावेदारी के बीच आखिरकार कांग्रेस ने पूर्व विधायक मनोज रावत पर दांव लगा लिया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण ने जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से मनोज रावत पूर्व विधायक केदारनाथ को प्रत्याशी घोषित कर दिया है, जिनका कल 27 अक्टूबर को क्षेत्र भ्रमण तथा स्वागत कार्यक्रम निम्नवत है।

Featured Image

11 बजे प्रातः रुद्रप्रयाग आगमन 11:30 बजे सतेराखाल में स्वागत जनसंपर्क कार्यक्रम 12 बजे दुर्गाधार चोपता में स्वागत जनसंपर्क कार्यक्रम 12:30 बजे तुंगनाथ मंदिर फलासी में पूजा अर्चना 1 बजे बावई सौड़ मे जनसंपर्क करते हुए अगस्त्यमुनि में स्वागत वह रोड शो कार्य क्रम 1,30 बजे चंद्रापुरी भीरी में जनसंपर्क  2 बजे ऊखीमठ में स्वागत वह जनसंपर्क  3 बजे गुप्तकाशी में स्वागत वह जनसंपर्क ।