दस्तक न्यूज ब्यूरो। अगस्त्यमुनि आखिरकार भाजपा ने लंबे सस्पेंस के बाद  देररात केदारनाथ विधानसभा के उपचुनावों में अपना प्रत्याशी घोषित करते हुए महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष और केदारनाथ सीट से पूर्व विधायक आशा नौटियाल पर भरोसा जताया हैं। अभी तक कार्यकर्ताओं के बीच आशा नौटियाल और दिवंगत विधायक शैलारानी की बेटी ऐश्वर्या का भाजपा से टिकट होने को लेकर सस्पेंस बना था।लेकिन भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने केदारनाथ सीट से आशा नौटियाल के नाम पर मोहर लगाकर लोगो के बीच के सस्पेंस को दूर कर

Featured Image

दिया हैं। सोमवार को केदारनाथ विधानसभा के प्रत्याशी का नामांकन होना प्रस्तावित है जिसमे प्रदेश के  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,  प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम जी,  सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी जी,  कैबिनेट मंत्री  सौरभ बहुगुणा जी, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय जी,  प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी भी उपस्थित रहेंगे। नामांकन के पश्चात राजकीय इन्टर कॉलेज उखीमठ के मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है ।