“एक माला फूल हम” समर्थकों के साथ आशा नौटियाल के पक्ष में खड़े दिखे कुलदीप रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष बोले संशय हुआ दूर

-


दीपक बेंजवाल  / दस्तक पहाड न्यूज 

केदारनाथ उपचुनाव भाजपा के लिए साख का सवाल बन चुका है, इसलिए बगावत की हर संभावना पर पार्टी हाईकमान बारीकी से नजर रखे है। पार्टी जनता के बीच बनाई छवि को लेकर मैनेजमेंट पर भी पार्टी सख्त है और हर संभावना पर मजबूती से फील्डवर्क किया जा रहा है। केदारनाथ विधानसभा के पिछले चुनावों में लगातार दूसरे स्थान पर रहे निर्दलीय उम्मीदवार कुलदीप रावत भी भाजपा का दामन थाम चुके है। जिससे सीधा मुकाबला इस बार कांग्रेस और भाजपा में तय है। अपनी जीत को पक्का करने के लिए कुलदीप रावत के बड़े वोटबैंक पर भाजपा की नजर है, ऐसे में कुलदीप रावत को मेनैज करने को लेकर मजबूत गणित बिठा दी गई है, सूत्रों की माने तो उन्हें चुनावों के बाद राज्य मंत्री का दर्जा भी दिया जा सकता है। फिलहाल आज सोमवार को रूद्रप्रयाग विधानसभा के तिलवाड़ा नगर में आशा नौटियाल के समर्थन में भारी समर्थकों के साथ कुलदीप रावत ने जनता से भाजपा के लिए वोट देने की अपील की। तिलवाड़ा में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में कुलदीप रावत ने कहा मैंने राजनीति जनता की सेवा के लिए की है, भाजपा में आकर मैंने जनहित का विश्वास पाया है। आज एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप मैं भाजपा प्रत्याशी के साथ खड़ा हूँ । सीएम पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखण्ड में विकास के नये आयाम स्थापित किए है, आज जन जन तक उनकी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

- Advertisement -

कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने कहा भाजपा को जिताने का जिम्मा हर कार्यकर्ता पर है, उत्साह और उमंग के साथ कार्यकर्ता काम कर रहे है। आज कुलदीप रावत अपने समर्थक के साथ यहाँ पहुँचे है, उन्होंने भाजपा को जिताने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्यो के लिए प्रतिबद्ध है। लगातार विकास की दिशा में नए आयाम स्थापित किए जा रहे है। भाजपा के पक्ष में मतदान करने से विकास कार्यो को दोगुनी गति से रफ्तार मिलेगी। क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा जरूरी है।

- Advertisement -

केदारनाथ से प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कहा भाजपा का हर कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है, संगठन में ही शक्ति होती है। आज भाई कुलदीप रावत अपने समर्थकों के साथ यहाँ आए है, उनका पूर्ण समर्थन भाजपा के साथ है। भारतीय जनता पार्टी की माला में आज नये फूल जुड़े है। हम सभी इस माला के फूल है, उन्होंने जनता से अपील की वो केदारनाथ से कमल खिला कर पीएम मोदी को पुष्पमाला भेंट करें।

 

इस अवसर पर इस दौरान जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने कहा कि भाजपा प्रतिदिन एक विशाल संगठन के रूप में बढ़ रही है। आज केदारनाथ विधानसभा के लोकप्रिय नेता कुलदीप रावत और उनके समर्थकों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी ने एक स्वर में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को समर्थन देने का ऐलान किया है।

प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन तिवारी, देवेश नौटियाल ,जिला पंचायत सदस्य सविता भंडारी,शीला रावत , जयदीप बर्त्वाल, शांति चमोला सत्येंद्र सिंह कंडारी, मनोज बेंजवाल ,अरविंद नेगी, लवेश राणा, विशाल बिष्ट ,दलीप नेगी,शिव चरण बर्त्वाल , वीरपाल नेगी बृजमोहन नेगी कुलदीप राणा अरविंद डिमरी धनंजय चमोला सहित कई सौ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

- Advertisement -

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

केदारनाथ उपचुनाव में किसकी होगी जीत?

  • आशा नौटियाल (भाजपा) (46%, 23 Votes)
  • मनोज रावत (कांग्रेस) (40%, 20 Votes)
  • त्रिभुवन चौहान (निर्दलीय) (8%, 4 Votes)
  • आशुतोष भण्डारी (यूकेडी) (6%, 3 Votes)
  • अन्य (0%, 0 Votes)

Total Voters: 50

Loading ... Loading ...
[avatar]