केदारनाथ विधानसभा के सबसे बड़े गाँव बावई में गरजे हरदा, केदारखंडियत को बचाने के लिए मनोज रावत जरूरी, सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए यह उपचुनाव है अवसर, कांग्रेस को वोट और आशीर्वाद दीजिए
1 min read10/11/2024 9:07 pm
- दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनी।।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज केदारनाथ उपचुनाव में धुआँधार प्रचार किया । आज एक बड़ी जनसभा को उन्होने विधानसभा के सबसे बड़े गाँव बावई में संबोधित किया । इस जनसभा में बड़ी संख्य़ा में महिलाएं पहुँची थी । अपने संबोधन में उन्होने तल्लानागपुर क्षेत्र को नमन करते हुए कहा कि इस क्षेत्र ने किए बडी प्रतिभाऐं इस देश को दी हैं । उन्होने कहा कि इस धरती ने बी एस नेगी जैसे व्यक्ति को जन्म दिया जो ओ एन जी सी जैसी देश की बड़ी कंपनी के पहले चैयरमेन थे । उन्होने कहा कि इस समय तल्ला नागपुर का बेटा मनोज रावत चुनावी मैदान में है और आप उसे अपना आशीर्वाद जरुर दें ।
Advertisement

Advertisement

उन्होंने कहा, भाजपा में उम्मीदवारों को लेकर खटास है। वहीं, भाजपा ने केदारनाथ के साथ अपराध किया। सनातन के ध्वज वाहक तीर्थ पुरोहित, हकहकूकधारी, पंडा समाज का अधिकार छीना है। इसके साथ ही केदारनाथ का स्वरूप बिगाड़ने का काम किया। कहा, गर्भगृह में चांदी की परत उतार कर सोने का लेप लगाया। आखिर मंदिर का सोना कहां गया। केदारनाथ धाम के नाम पर दिल्ली में शिलान्यास किया गया। भाजपा को इसका दंड मिलेगा। केदारनाथ की प्रतिष्ठा को बचाने के लिए तल्लानागपुर का आपका बेटा मनोज रावत ही इन रावणों के वंशजो से लड़ा।
Read Also This:
Advertisement

हरीश रावत ने कहा आप ने भाजपा को सब कुछ दिया है । उन्हें विधानसभा चुनाव जीताया ,लोकसभा चुनाव जीताया लेकिन अब भाजपा आम जनता को चबा रही । उन्होने आग्रह करते हुए कहा कि इस बार मनोज रावत को जीताकर आप कांग्रेस को मजबूत करने का काम करें । उन्होने बताया कि तल्ला नागपुर का बेटा मनोज रावत वो पहला व्यक्ति था जो मजबूत भू कानून के लिए लड़ा । वो देवस्थानम् बोर्ड के खिलाफ सरकार से लड़ा । केदारनाथ में सोना चोरी करने वालों के खिलाफ वो लड़ा । ऐसे में इस मिट्टी के बेटे को आप इस बार ये चुनाव जरुर जीताऐं ।
उन्होने कहा कि जब कांग्रेस सरकार थी तब उन्होने हर वर्ग के लिए पेंशन की व्यवस्था की थी लेकिन भाजपा सरकार ने वो सारी पेंशन बंद कर दी हैं । उन्होने वादा किया कि जब हमारी सरकार आएगी तो इन पेंशन को वो दौबारा शुरु करेंगे । इतना ही नहीं इसमें दी जाने वाली धनराशी को भी बढाऐंगे जनसभा में हरीश रावत जी के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर संजवाण ,प्रत्याशी मनोज रावत ,पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी और पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्सवाण मौजूद रहे ।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
केदारनाथ विधानसभा के सबसे बड़े गाँव बावई में गरजे हरदा, केदारखंडियत को बचाने के लिए मनोज रावत जरूरी, सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए यह उपचुनाव है अवसर, कांग्रेस को वोट और आशीर्वाद दीजिए
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129