रात्रि भोज के बाद गिला-शिकवा दूर कर आशा नौटियाल के लिए शैलपुत्री ऐश्वर्या रावत मांगेगी वोट, वायरल हुई फोटो
1 min read11/11/2024 12:49 pm
कालिका काण्डपाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज। । केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा अपने सभी दावेदारों को मनाने में सफल साबित हो गई है, और रही सही कसर रविवार रात वायरल हुए अगस्त्यमुनि के ऐश्वर्य कुंज के चर्चित सहभोज के साथ स्पष्ट हो गई है। राजनीति में भोजन का बड़ा महत्व है। खासकर अगर चुनाव के दौरान कहीं भोजन की महफिल सज रही है तो उसके कई मायने होते हैं। भोजन की टेबल हर किसी के साथ कोई यूं ही साझा नहीं करता। बात जब किसी मंझे हुए कद्दावर नेता या उसकी अगली पीढ़ी की हो तो यह बात और भी महत्वपूर्ण हो जाती है कि किसके साथ टेबल साझा की जा रही है। केदारनाथ उपचुनाव के गरमा- गर्म माहौल के बीच ऐसी ही एक तस्वीर बीती रात से सोशल मीडिया पर तैर रही है। जिसमें भाजपा की प्रत्याशी एवं भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल 07 केदारनाथ विधानसभा की दिवंगत विधायक स्वर्गीय शैला रानी रावत की पुत्री ऐश्वर्या रावत के साथ भोजन करती नजर आ रही हैं।
Advertisement

Advertisement

Read Also This:
Advertisement

रविवार शाम आशा नौटियाल दिवंगत विधायक शैला रानी के अगस्त्यमुनि स्थित आवास पर पहुंची थीं। इस दौरान रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी सहित संगठन के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठरी भी उनके साथ थे। उन्होंने ऐश्वर्या रावत से सप्रेम भेंट कर उनका और परिवार का हालचाल जाना। लाजमी है कि भोजन के दौरान टेबल पर हंसी मजाक के साथ उप चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई होगी। बता दें कि विधानसभा सीट के लिए ऐश्वर्या रावत भी टिकट मांग रही थी लेकिन हाय कमान ने आशा नौटियाल पर भरोसा जताया। इसके बाद से ऐश्वर्या की नाराजगी की बातें हवा में तैरने लगीं।
दूसरी ओर कल शाम को ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी ऐश्वर्या रावत के आवास पर पहुंचे थे हालांकि उनके साथ ऐश्वर्या ने औपचारिक मुलाकात ही की। इससे कहीं न कहीं ऐश्वर्या का झुकाव और समर्थन भाजपा के पक्ष में होने की बात पुख्ता होती दिख रही है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रात्रि भोज के बाद गिला-शिकवा दूर कर आशा नौटियाल के लिए शैलपुत्री ऐश्वर्या रावत मांगेगी वोट, वायरल हुई फोटो
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129